विभागीय समीक्षा के दौरान नाराज हुए मंत्री

खाद्य आपूर्ति विभाग एसएफसी के एमडी पर आपना दायित्व ठीक से नहीं निभाने का आरोप लगाया रांची : तीन अगस्त को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री सरयू राय अपने अधिकारियों से नाराज दिखे. खास कर राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) बालेश्वर सिंह पर उन्होंने अपना दायित्व ठीक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:22 AM
खाद्य आपूर्ति विभाग
एसएफसी के एमडी पर आपना दायित्व ठीक से नहीं निभाने का आरोप लगाया
रांची : तीन अगस्त को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री सरयू राय अपने अधिकारियों से नाराज दिखे. खास कर राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) बालेश्वर सिंह पर उन्होंने अपना दायित्व ठीक से न निभाने का आरोप लगाया.
बार-बार कहने पर भी निगम के सुदृढ़ीकरण का कोई प्रस्ताव एमडी समीक्षा बैठक में लेकर नहीं आये थे. मंत्री ने उनकी बातें सुन कर कहा कि आपके पास अपना कोई विजन नहीं है. आप केवल स्टोरी सुनाते हैं. तीन साल के कार्यकाल में आपने कोई ठोस काम नहीं किया है.
सरकार पीडीएस दुकानदारों की आमदनी भी बढ़ाना चाहती है. इसलिए सरकार ने पीडीएस दुकानों में अनाज व तेल के अलावा इसे जेनरल स्टोर की तरह चलाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने पर भी विचार किया है. इसी आलोक में निगम से भी लाभ वाली योजनाएं शुरू करने की अपेक्षा है.
एमडी से मंत्री की नाराजगी की वजह यह भी थी कि निगम के सुगम संचालन के लिए जरूरी मानव संसाधन की बहाली-नियुक्ति में भी एमडी असफल हैं. मार्च 2013 में हुई निगम निदेशक पर्षद की बैठक का निर्णय भी वह लागू नहीं कर सके हैं, जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे निगम कर्मियों को संविदा पर बहाल करने की बात थी.
विभागीय सचिव सह निगम अध्यक्ष विनय चौबे से भी मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते आप भी कोई रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं. इस पर सचिव ने कहा कि सर हम इनको (एमडी को) बार-बार कहते रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version