बनाये गये 48 प्रभारी, पांच रुपये में बनेंगे सदस्य
अगस्त में पलामू से होगी प्रमंडलवार सम्मेलन की शुरुआत रांची : प्रदेश राजद की ओर से झारखंड में सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू किया गया. इसको लेकर जिलों में 48 प्रभारी बनाये गये हैं. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलायेंगे. पार्टी ने सदस्यता शुल्क की राशि पांच रुपये निर्धारित की […]
अगस्त में पलामू से होगी प्रमंडलवार सम्मेलन की शुरुआत
रांची : प्रदेश राजद की ओर से झारखंड में सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू किया गया. इसको लेकर जिलों में 48 प्रभारी बनाये गये हैं. कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलायेंगे. पार्टी ने सदस्यता शुल्क की राशि पांच रुपये निर्धारित की है.
पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर न तो कोई लक्ष्य और न ही अवधि निर्धारित की है. पार्टी से जुड़े पूर्व विधायकों को प्रमंडवार जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष शक्तियों और संगठन को मजबूत करने को लेकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
संगठन को मजबूती प्रदान करने के प्रमंडलवार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. अगस्त माह में इसकी शुरुआत पलामू प्रमंडल से होगी. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. झूठे वादे कर भाजपा ने सरकार बनायी है. झारखंड में रघुवर सरकार को सत्ता में आये आठ माह से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन जनकल्याण का कोई काम नहीं हो रहे हैं. जिलों में मनरेगा, पीएमजीएसवाइ समेत अन्य योजनाओं में पेमेंट नहीं हो रहा है. सरकार की उपलब्धि सिर्फ 1600 से अधिक अधिकारियों का तबादला करना है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के लोगों के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बावजूद उनका पटना में तेली समाज की ओर से स्वागत किया गया. श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ तेली को एनेक्सर वन में शामिल कर मुख्यमंत्री ने सुंडी और कलवार जाति के साथ मजाक किया है.
इस अवसर पर मनोज कुमार पांडेय, संतोष प्रसाद, अरुण कुमार यादव, मुस्तफा अंसारी, पुष्पा सिंह, सुरेंद्र यादव, मो इसलाम समेत कई लोग उपस्थित थे.