एक उत्तर पुस्तिका पर खर्च पड़ेंगे 70 रुपये
रांची विवि में टीसीएस का डिजिटल मूल्यांकन पर प्रेजेंटेशन सभी प्रश्नों को जांचे बिना अगली उत्तर पुस्तिका जांचने की नहीं मिलेगी अनुमति रांची : रांची विवि में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कंप्यूटर (डिजिटल) पर करने के लिए टीसीएस द्वारा पावर प्रेजेंटेशन दिया गया. आइओएन डिजिटल इवेलुएशन के तहत प्रति उत्तरपुस्तिका 70 रुपये खर्च पड़ेंगे. टीसीएस के […]
रांची विवि में टीसीएस का डिजिटल मूल्यांकन पर प्रेजेंटेशन
सभी प्रश्नों को जांचे बिना अगली उत्तर पुस्तिका जांचने की नहीं मिलेगी अनुमति
रांची : रांची विवि में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कंप्यूटर (डिजिटल) पर करने के लिए टीसीएस द्वारा पावर प्रेजेंटेशन दिया गया. आइओएन डिजिटल इवेलुएशन के तहत प्रति उत्तरपुस्तिका 70 रुपये खर्च पड़ेंगे.
टीसीएस के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के प्रमुख जीएसएस गोपालकृष्ण ने विवि के अधिकारियों को बताया कि डिजिटल मूल्यांकन से उत्तरपुस्तिका स्कैन कर उसे कंप्यूटर में सेव किया जायेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक उत्तर पुस्तिका के सभी प्रश्नों का मूल्यांकन जब तक पूरा नहीं हो जाता, तब तक कंप्यूटर दूसरी कॉपी जांचने की अनुमति नहीं देगा.
सभी प्रश्न के उत्तर का टोटल भी कंप्यूटर ही करेगा. श्री गोपालकृष्ण ने बताया कि किस उत्तरपुस्तिका में परीक्षक ने कितना समय दिया है, वह भी रिकार्ड रहेगा.
कौन उत्तरपुस्तिका जांच रहा है, उसकी विस्तृत जानकारी भी कंप्यूटर में दर्ज होगी. डिजिटल मूल्यांकन में 40 प्रतिशत समय की बचत होगी. टीसीएस डिजिटल इवेलुएशन के लिए कंपनी द्वारा हार्डवेयर व कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध करायेगा. शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जायेगी.
कंप्यूटर द्वारा टेबुलेशन सहित रिजल्ट प्रकाशन भी व्यवस्था रहेगी. श्री गोपालकृष्ण ने बताया कि इस प्रोसेस में सिक्यूरिटी की बेहतर व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक परीक्षक का लोगिन व पासवर्ड रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस व्यवस्था में विद्यार्थी को विवि द्वारा लोगिन व पासवर्ड उपलब्ध कराने पर वह अपनी उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के बाद भी देख सकता है.पावर प्रेजेंटेशन के वक्त रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.