पिस्टल के साथ पकड़े गये तीन अपराधी

रांची : जिस वक्त अपराधी विकास तिवारी को पुलिस दिल्ली से लेकर एयरपोर्ट पहुंची, उसके कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर सोमवार के पास से खदेड़ कर पकड़ा. घटना रात करीब 7.15 बजे की है. इस कार्रवाई में एसएसपी और सिटी एसपी समेत पुलिस के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:35 AM
रांची : जिस वक्त अपराधी विकास तिवारी को पुलिस दिल्ली से लेकर एयरपोर्ट पहुंची, उसके कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर सोमवार के पास से खदेड़ कर पकड़ा. घटना रात करीब 7.15 बजे की है.
इस कार्रवाई में एसएसपी और सिटी एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी शामिल थे. गौरतलब है कि जिस स्थान पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, वह क्षेत्र हाई सिक्यूरिटी जोन के अंतर्गत आता है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो नाइन एमएम की पिस्टल और गोलियां बरामद की है.
एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के नाम इरशाद खान, निरंजन तिवारी और मो मोइन हैं. एक गिरिडीह का, दूसरा पलामू का और तीसरा डोरंडा का रहनेवाला है. तीनों डोंरडा के हाथीखाना मुहल्ले में भाड़े के मकान में रहते हैं. इधर, पुलिस इस बात की जांच में जुट गयी है कि अपराधी कहीं विकास तिवारी की हत्या के मंशा से तो वहां नहीं पहुंचे थे. देर रात तक तीनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही थी.
साजिश का संदेह : एसएसपी : एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. तीनों अपराधी सुशील श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. इस बात की आशंका है कि तीनों विकास तिवारी को मारने के लिए एयरपोर्ट के पास पहुंचे थे, लेकिन वहां पुलिस के हत्थे चढ़ गये. हालांकि अपराधियों ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version