कसाई घर निर्माण की धीमी गति पर नगर निगम गंभीर

ब्लैक लिस्टेड की जायेगी के के नारसरिया एजेंसी रांची : कांके में स्लॉटर हाउस का निर्माण कर रही एजेंसी केके नारसरिया पर नगर निगम कार्रवाई करेगा. एजेंसी के धीमे निर्माण कार्य को देखते निगम के अधिकारियों ने एजेंसी के साथ किये गये इकरारनामा को रद्द करने व एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:38 AM
ब्लैक लिस्टेड की जायेगी के के नारसरिया एजेंसी
रांची : कांके में स्लॉटर हाउस का निर्माण कर रही एजेंसी केके नारसरिया पर नगर निगम कार्रवाई करेगा. एजेंसी के धीमे निर्माण कार्य को देखते निगम के अधिकारियों ने एजेंसी के साथ किये गये इकरारनामा को रद्द करने व एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव नगर आयुक्त को भेजा है.
ज्ञात हो कि कांके में 15 करोड़ की लागत से स्लॉटर हाउस का निर्माण रांची नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा था. इसका निर्माण कार्य वर्ष 2013 तक पूरा हो जाना था. परंतु वर्ष 2015 तक इस भवन का निर्माण कार्य मात्र 40 प्रतिशत हुआ है. निगम के अभियंताओं की मानें तो एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 30 से अधिक पत्र भेजे गये थे. परंतु यह एजेंसी न तो पत्रों का कोई जवाब दे रही है और न ही काम में कोई तेजी ला रही है.
बनने से ये होते फायदे
स्लॉटर हाउस का निर्माण कार्य पूरा होने से शहर में खुले में बिक रहे मांस मछली पर रोक लगती. यहां आधुनिक तरीके से मुरगे व खस्सी को काटा जाता. साथ ही उसे पैक कर बाजार में भेज दिया जाता. शहर में मांस व मुरगे की दुकानों में स्लॉटर हाउस में काटे गये जानवरों के मांस पैक किये हुए मिलते.
चौराहों की मापी शुरू
रांची : राजधानी के सात चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार को रांची नगर निगम के अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने विभिन्न चौक की जमीन की मापी शुरू की.
नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के अभियंता व अमीनों की देखरेख में करमटोली चौक, बूटी रोड स्थित शिवाजी चौक, हिनू चौक सहित अन्य चौक की मापी की गयी. मापी के संबंध में श्री कुमार ने कहा कि शहर के सात चौराहों के सौंदर्यीकरण की योजना निगम ने बनायी है. मापी के बाद यदि जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी, तो उसे अधिग्रहित करने संबंधी कार्रवाई कर चौक-चौराहों का सुंदरीकरण किया जायेगा.
जनता दरबार आज से
जिला परिषद रांची अब आम जन तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए जिले के हर प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगायेगा. परिषद द्वारा इसके लिए राजधानी के 18 प्रखंडों को चिह्न्ति किया गया है.
परिषद की अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चार अगस्त को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय, पांच अगस्त को इटकी व नगड़ी, छह अगस्त को चान्हो व मांडर, सात अगस्त को खलारी व बुढ़मू, आठ अगस्त को रातू, 10 अगस्त को कांके, 11 अगस्त को ओरमांझी, 12 को अनगड़ा, 13 को सिल्ली, 14 को नामकुम, 17 को राहे व सोनाहातू, 18 को तमाड़ व बूंडू व 19 अगस्त को लापुंग प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा.
सभी जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को जनता दरबार में भाग लेने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version