तालाब में तब्दील हुआ खादगढ़ा बस स्टैंड

यात्री परेशान, सुध लेनेवाला कोई नहीं रांची : राजधानी के प्रवेशद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड का हाल बेहाल है. लगातार दो दिनों तक हुई बारिश से स्टैंड के अंदर जगह जगह जलजमाव व कीचड़ लगा हुआ है. बस स्टैंड की देखरेख का जिम्मा नगर निगम पर है, लेकिन उसका ध्यान इधर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:38 AM
यात्री परेशान, सुध लेनेवाला कोई नहीं
रांची : राजधानी के प्रवेशद्वार के रूप में मशहूर खादगढ़ा बस स्टैंड का हाल बेहाल है. लगातार दो दिनों तक हुई बारिश से स्टैंड के अंदर जगह जगह जलजमाव व कीचड़ लगा हुआ है. बस स्टैंड की देखरेख का जिम्मा नगर निगम पर है, लेकिन उसका ध्यान इधर नहीं गया है. इसका खामियाजा बाहर से आने वाले यात्राियों को भुगतना पड़ रहा है.
पैदल चलना भी दूभर
खादगढ़ा बस स्टैंड से प्रतिदिन 350 से अधिक बसें राज्य के विभिन्न जिलों के लिए खुलती है. बस स्टैंड के एजेंटों के अनुसार इस स्टैंड से प्रतिदिन 25 हजार से अधिक लोग आवागमन करते हैं.
कीचड़ के कारण अधिकतर लोग बस स्टैंड में प्रवेश करना ही नहीं चाहते हैं. अधिकतर बस चालक भी बस को स्टैंड के अंदर लेकर आना नहीं चाहते हैं, क्योंकि कच्चे स्थानों पर वाहनों के फंसने का डर रहता है.

Next Article

Exit mobile version