टाटा मोटर्स के साथ सरकार ने किया एमओयू

जमशेदपुर में खुलेगा इंस्टीटय़ूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर 17 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ वर्ष में होगा निर्माण रांची : टाटा मोटर्स द्वारा जमशेदपुर में इंस्टीटय़ूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर खोला जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और परिवहन मंत्री सीपी सिंह की उपस्थिति में टाटा मोटर्स एवं राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:41 AM
जमशेदपुर में खुलेगा इंस्टीटय़ूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर
17 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ वर्ष में होगा निर्माण
रांची : टाटा मोटर्स द्वारा जमशेदपुर में इंस्टीटय़ूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर खोला जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास और परिवहन मंत्री सीपी सिंह की उपस्थिति में टाटा मोटर्स एवं राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ.
टाटा मोटर्स की ओर से टाटा मोटर्स के वीपी व ग्लोबल हेड कस्टमर केयर संजीव गर्ग ने व राज्य सरकार की ओर से परिवहन सचिव रतन कुमार ने हस्ताक्षर किया.
संजीव गर्ग ने बताया कि जमशेदपुर के काशीडीह में सरकार ड्राइविंग स्कूल के लिए 12 एकड़ भूमि देगी. इस भूमि पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त 17 करोड़ रुपये से अगले डेढ़ वर्ष में ड्राइविंग स्कूल का निर्माण किया जायेगा. ड्राइविंग स्कूल में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा.
इसमें इनोवेटिव ड्राइविंग टेस्टिंग सिस्टम होगा. प्रशिक्षुओं की ड्राइविंग क्षमता सुधारने के लिए कैमरा बेस्ड ड्राइविंग स्किल असेसमेंट की सुविधा प्रदान की जायेगी. इन तकनीकों के इस्तेमाल से सही रूप से प्रशिक्षित चालकों को ही लाइसेंस दिया जायेगा.
बताया गया कि ड्राइविंग स्कूल से हर साल तीन हजार से अधिक लोगों को लाइट मोटर व्हीकल, लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल व हेवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षुओं को समय-समय पर तकनीक और क्षमता संवर्धन कार्यक्रम में भी शामिल किया जायेगा.
इसमें प्रतिवर्ष 15 हजार चालकों को रिफ्रेशर कोर्स कराया जायेगा. टाटा मोटर्स ड्राइविंग स्कूल के लिए विशेषज्ञ प्रदान कर इसके संचालन में सहयोग करेगा. प्रशिक्षुओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी होगी. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी.
परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि डेढ़ साल में इंस्टीटय़ूट बनकर तैयार हो जायेगा. मौके पर मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार,श्रम विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा,सीएम के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल एवं टाटा मोटर्स के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
15 से समाप्त होगी हाथ रिक्शा की व्यवस्था : सीएम
मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार तीव्र गति से राज्य का विकास चाहती है. यहां के बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन के साथ इस दिशा में तेजी से बढ़ा जा सकता है.
युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल बनाना सरकार का दायित्व है. टाटा मोटर्स द्वारा इ-रिक्शा के बाबत कहा गया कि उनका आइरिश ब्रांड से इ-रिक्शा है. यह महिला आसानी से चला सकती है. सीएम ने कहा कि 15 अगस्त से हाथ रिक्शा की व्यवस्था समाप्त होगी. सरकार सबको इ-रिक्शा देगी.

Next Article

Exit mobile version