Advertisement
ऑपरेशन मुस्कान-दो में 596 बच्चे बरामद : मीणा
रांची : सीआइडी ने तीन जुलाई से 31 जुलाई तक ऑपरेशन मुस्कान-दो के दौरान 596 बच्चों को बरामद किया है. इसमें 394 बच्चे और 16 बच्चियां झारखंड के हैं. शेष 196 बच्चे दूसरे राज्यों के थे. जिन्हें संबंधित राज्य में भेज दिया गया है. यह जानकारी सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने संवाददाता सम्मेलन में […]
रांची : सीआइडी ने तीन जुलाई से 31 जुलाई तक ऑपरेशन मुस्कान-दो के दौरान 596 बच्चों को बरामद किया है. इसमें 394 बच्चे और 16 बच्चियां झारखंड के हैं. शेष 196 बच्चे दूसरे राज्यों के थे.
जिन्हें संबंधित राज्य में भेज दिया गया है. यह जानकारी सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इससे पहले ऑपरेशन-एक चलाया गया था. दोनों अभियान में 1374 बच्चों को बरामद किया गया है. ऑपरेशन मुस्कान-दो में नौ टीमों का गठन किया गया था. टीमों को देश के 11 राज्यों पश्चिम बंगला, बिहार, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि में भेजा गया था. टीम के द्वारा बिहार के 33, ओड़िशा के दो और छत्तीसगढ़ के दो बच्चों को भी मुक्त कराया गया.
अलग-अलग टीमों का नेतृत्व इंस्पेक्टर विजय शंकर, जगत मोहन, बाल्मिकी सिंह, डीएसके मिंज, गोपीनाथ तिवारी, रामप्रवेश चौधरी, विष्णु तिर्की, डीएन रजक और रमेश कुमार कर रहे थे. अभियान का नेतृत्व सीआइडी के एसपी अमोल वेणुकांत, एएसपी अनुरंजन केस्पोट्टा व इंस्पेक्टर फूलननाथ कर रहे थे. संवाददाता सम्मेलन में सीआइडी के डीआइजी पीआर दास, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह व सुदर्शन मंडल उपस्थित थे.
आर्थिक कारण से ज्यादातर बच्चे करते हैं मजदूरी : आइजी ने बताया कि बरामद किये गये बच्चों के बयानों से यह पता चला है कि अधिकांश मामलों में आर्थिक कारणों से बच्चे मजदूरी करने चले गये थे.
कुछ मामले ऐसे भी सामने आये हैं, जिसमें बच्चों से यह कहा गया कि वह पढ़ाई-लिखाई में कमजोर हैं, इसलिए कहीं कुछ काम करके कमाने में लग जाओ. आइजी ने बताया कि बरामद बच्चों के बयानों का अध्ययन किया जा रहा है, जिसके बाद सही आंकड़ा सामने आ पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement