11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के प्रधान सचिव ने शिकायतों की समीक्षा की

मई-जून में आयी शिकायतों को अगस्त तक निष्पादित करने का निर्देश रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि समस्याओं को लंबित रखने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. वह सूचना भवन में जनसंवाद में आयी शिकायतों की समीक्षा नोडल पदाधिकारियों के साथ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मई-जून में आयी शिकायतों […]

मई-जून में आयी शिकायतों को अगस्त तक निष्पादित करने का निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि समस्याओं को लंबित रखने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. वह सूचना भवन में जनसंवाद में आयी शिकायतों की समीक्षा नोडल पदाधिकारियों के साथ कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मई-जून में आयी शिकायतों का निष्पादन हर हाल में अगस्त माह के दूसरे सप्ताह तक कर दें. सचिव का कहना था कि ज्यादातर ऐसे मामले, जिनमें आरोप लगाये जाते हैं, उन आरोपों को अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट में झूठा बताया जाता है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य के साथ जनसंवाद केंद्र से संपर्ककरें ताकि भ्रष्टाचार के इन आरोपियों को कहीं से भी छूट न मिल सके.
रिश्वत की मांग पर जांच का आदेश दिया
गढ़वा के एक प्रज्ञा केंद्र में जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों से रिश्वत की मांग किये जाने के मामले में सचिव ने जांच का आदेश दिया है. गोड्डा के एक भारतीय स्टेट बैंक मेंखाता खोलने के लिए बैंक प्रबंधक द्वारा रिश्वत की मांग पर सचिव ने इस पूरे मामले की बीडीओ से जांच कराने का निर्देश दिया.
गोड्डा के ही एक गांव में पिछले दो महीने से ट्रांसफारमर न बदले जाने के मामले पर सचिव ने डीसी को वहां के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया. गुमला में दो डॉक्टरों स्वास्थ्य केंद्र में न आने के मामले में सचिव ने पूरे बायोमेट्रिक सिस्टम पर रिपोर्ट तलब की है. पूर्वी सिंहभूम में बाउंड्री निर्माण मामले पर सचिव ने एडीसी व सीआई के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिया.
प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश
खूंटी के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत पर उसे निलंबित करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें