वेबसाइट है, पर नहीं मिल रही जानकारी
रांची : राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. इसे लेकर बैठक व सेमिनार तक आयोजित किये जा रहे हैं. इससे रांची नगर निगम कोई सीख नहीं ले रहा है. निगम की अपनी वेबसाइट भी अपडेट नहीं है. इसमें निगम से जानकारी लेने के कई तरह के लिंक […]
रांची : राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. इसे लेकर बैठक व सेमिनार तक आयोजित किये जा रहे हैं. इससे रांची नगर निगम कोई सीख नहीं ले रहा है.
निगम की अपनी वेबसाइट भी अपडेट नहीं है. इसमें निगम से जानकारी लेने के कई तरह के लिंक तो दे दिये गये हैं. परंतु इन पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. यह स्थिति तब है जब रांची नगर निगम के अधिकारी अपनी अधिकतर सेवा को ऑनलाइन करने कर जोर दे रहे हैं.
वाटर कनेक्शन व बिल संबंधी नहीं मिल रही जानकारी
इस वेबसाइट को खोलने पर इसमें वाटर कनेक्शन की प्रक्रिया, बकाया बिल, भुगतान की गयी राशि की जानकारी संबंधी अलग-अलग लिंक दिये गये हैं. परंतु इस लिंक पर क्लिक करने से योर कनेक्शन इज नॉट प्राइवेट दिख रहा है.