विधायक अमित महतो के मामले में गवाही
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी कंवलजीत चोपड़ा की अदालत में अनगड़ा में रोड जाम मामले में केस के आइओ राजेश्वर सिंह (दारोगा) ने विधायक अमित महतो के खिलाफ गवाही दी. उन्होंने गवाही में कहा कि उनके खिलाफ लगा आरोप सही है. अगली गवाही 13 अगस्त को होगी. मामला वर्ष 2010 का है. मारपीट व गाड़ी जलाने […]
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी कंवलजीत चोपड़ा की अदालत में अनगड़ा में रोड जाम मामले में केस के आइओ राजेश्वर सिंह (दारोगा) ने विधायक अमित महतो के खिलाफ गवाही दी. उन्होंने गवाही में कहा कि उनके खिलाफ लगा आरोप सही है. अगली गवाही 13 अगस्त को होगी. मामला वर्ष 2010 का है.
मारपीट व गाड़ी जलाने के मामले में गवाही: न्यायिक दंडाधिकारी एसपी शर्मा की अदालत में सिल्ली बाजार में बाइक जलाने व मारपीट मामले में विधायक अमित महतो के मामले ग्रामीण नंद किशोर महतो की गवाही हुई. उसने घटना की पुष्टि की है. मामला वर्ष 2007 का है.
इस संबंध में सिल्ली थाना में कांड संख्या 59/07 दर्ज की गयी थी. झामुमो कार्यकर्ता सड़क निरीक्षण करके लौट रहे थे. इसी दौरान मारपीट हुई थी. उसी में रोड जाम किया गया था और रोड पर लगे बाइक को जला दिया गया था.