आदिवासी मनायेंगे स्थापना पखवाड़ा
ट्राइबल स्टडी सेंटर का नौ अगस्त से शुरू होगा कार्यक्रम रांची : ट्राइबल स्टडी सेंटर, विकास भारती बिशुनपुर द्वारा नौ से 24 अगस्त तक ‘आदिवासी पारंपरिक व संवैधानिक अधिकार स्थापना पखवाड़ा’ मनाया जायेगा. इसके तहत 1500 पंचायतों के गांवों में ग्रामसभा का आयोजन होगा. पेसा के प्रावधानों के अनुरूप ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार और […]
ट्राइबल स्टडी सेंटर का नौ अगस्त से शुरू होगा कार्यक्रम
रांची : ट्राइबल स्टडी सेंटर, विकास भारती बिशुनपुर द्वारा नौ से 24 अगस्त तक ‘आदिवासी पारंपरिक व संवैधानिक अधिकार स्थापना पखवाड़ा’ मनाया जायेगा. इसके तहत 1500 पंचायतों के गांवों में ग्रामसभा का आयोजन होगा.
पेसा के प्रावधानों के अनुरूप ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार और आदिवासी पारंपरिक स्वायत्तशासी सामाजिक व्यवस्था (पड़हा, मुंडा-मानकी, मांझी परगना, डोकलो, सीमा चट्टा) को मान्यता दिलाने की पहल की जायेगी.
इसके अतिरिक्त परंपरागत प्रधानों को समुचित सम्मान राशि दिलाने के लिए ग्राम सभा की कार्यवाही में प्रस्ताव पारित किया जायेगा. खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए 1500 पंचायतों में फुटबॉल मैच आयोजित किये जायेंगे. गांव गांव के युवाओं के बीच केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास योजना की जानकारी देने के लिए जनजागृति अभियान भी चलाया जायेगा.
आरोग्य भवन में हुई इस राज्यस्तरीय बैठक की अध्यक्षता ट्राइबल स्टडी सेंटर के निदेशक डॉ प्रदीप मुंडा ने की. इसमें सुनील तिग्गा व अन्य मौजूद थे.