कोडरमा में पकड़े गये सीओ के मामले की भी जांच हो: झासा

रांची : कोडरमा के सतगावां अंचलाधिकारी यादव बैठा को निगरानी ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष दानियल कंडुलना व महासचिव यतींद्र प्रसाद ने कहा कि ब्यूरो ने अंचलाधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया था, बल्कि उनके चालक को बलपूर्वक राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 1:47 AM
रांची : कोडरमा के सतगावां अंचलाधिकारी यादव बैठा को निगरानी ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष दानियल कंडुलना व महासचिव यतींद्र प्रसाद ने कहा कि ब्यूरो ने अंचलाधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया था, बल्कि उनके चालक को बलपूर्वक राशि दी गयी थी.
झासा ने सरकार से निगरानी ब यूरो में पदस्थापन के पूर्व उक्त अफसर व दंडाधिकारी की विश्वसनीयता व संपत्ति की जांच करे. सब दृष्टिकोण से योग्य अफसरों को ही वहां पदस्थापित किया जाये. इतना ही नहीं ब्यूरो परिवादी के चरित्रण व उसके पेशा आदि की भौतिक जांच करें, क्योंकि अधिकतर बिचौलिये किस्म के लोग ही काम नहीं होने की स्थिति में निगरानी ब्यूरो में परिवाद दर्ज कराते हैं.
वहीं चान्हो के मामले में सदस्यों ने कहा कि गलत सत्यापन करनेवाले पदाधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. ऐसे में उन पर प्राथमिकी दर्ज हो. साथ ही बीडीओ के विरुद्ध हुई ऐसी कार्रवाई से उनकी छवि धूमिल हुई है. ऐसे में संबंधित सभी पदाधिकारी पर मानहानि का मुकदमा चले.

Next Article

Exit mobile version