11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को रुला रहा प्याज

शहर के बाजार में 40 रुपये किलो बिक रहा प्याज रांची : गत एक सप्ताह में प्याज की कीमतों में दस से बारह रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. बाजार में प्याज की कीमत 40 रुपये किलो तक पहुंच गयी है.जुलाई के अंतिम में पलामू का प्याज 26 से 28 रुपये प्रति किलो और […]

शहर के बाजार में 40 रुपये किलो बिक रहा प्याज
रांची : गत एक सप्ताह में प्याज की कीमतों में दस से बारह रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. बाजार में प्याज की कीमत 40 रुपये किलो तक पहुंच गयी है.जुलाई के अंतिम में पलामू का प्याज 26 से 28 रुपये प्रति किलो और नासिक का प्याज 34-35 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. वहीं अब पलामू का प्याज 35-40 रुपये व नासिक का प्याज 40-45 रुपये की दर से बिक रहा है.
बाजार में प्याज की खरीद-बिक्री पर इसका सीधा असर पड़ा है. जो खरीदार पहले पांच किलो प्याज लेते थे, अब आधा किलो में सीमित हो गये हैं. बाजार में घटिया क्वालिटी के प्याज की भी अच्छी कीमत मिल जा रही है. पंडरा स्थित थोक मंडी में बुधवार को पलामू का प्याज छोटा 32-34 व बड़ा 34-35 रुपये किलो की दर से बिका. नासिक का प्याज 38 से 40 रुपये किलो की दर से बिका. लासलगंज मंडी में प्याज की आवक कम हो गयी है.
दागी प्याज 22-24 रुपये किलो की दर से बिका. पंडरा स्थित थोक मंडी में नासिक का प्याज 700 से 800 पैकेट व पलामू का 500 पैकेट प्याज आया.
व्यवसायियों का कहना है कि बढ़ती कीमत के चलते पलामू के किसान बाजार में प्याज नहीं निकाल रहे हैं. वे इसकी कीमत में और वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल बाजार में नया प्याज आने में दो से तीन महीना का समय लगेगा. उसी समय कीमतों में थोड़ी कमी आने की संभावना है. सबसे पहले आंध्र प्रदेश की मंडी से नया प्याज आयेगा.
क्यों बढ़ी प्याज की कीमत
गरमी के मौसम में जब प्याज तैयार होकर निकलनेवाला था, उसी समय हुई बारिश फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इससे प्याज की कीमतों में तेजी आयी है. किसानों का कहना है कि बारिश व ओला वृष्टि से खेत में ही फसल खराब हो गयी. उधर, केंद्र सरकार ने कीमत में वृद्धि को रोकने के लिए प्याज की जमाखोरी पर वर्ष 2016 तक रोक लगा दी है, ताकि कीमत में और अधिक बढ़ोतरी न हो जाये. इसके बावजूद कीमत में वृद्धि जारी है.
सरकार ने कीमत पर अंकुश लगाने के लिए विदेशी से भी प्याज आयात करने की बात कही है. उम्मीद है कि वहां से आने के बाद कीमत पर कुछ अंकुश लगेगा.
सावन में भी कम नहीं हुई प्याज की कीमत
सावन में प्याज की खपत कम होने के बावजूद प्याज की कीमतों में गिरावट नहीं आयी है. आषाढ़ की तुलना में सावन में प्याज महंगा बिक रहा है.आषाढ़ में जहां प्याज 25 से तीस रुपये किलो की दर से बिक रहा था.
वहीं अब 35 से चालीस रुपये किलो की दर से बिक रहा है. व्यापारियों का मानना है कि फिलहाल इसकी कीमत में गिरावट आने की संभावना नहीं है. प्याज विक्रेता मोनू ने कहा कि प्याज की कीमत बढ़ने के चलते अक्सर खरीदारों से किचकिच करनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें