profilePicture

डंपिंग यार्ड की जगह सड़क किनारे ही कचरा गिरा रहे निगम के वाहन

मेयर और नगर आयुक्त ने किया ङिारी का दौरा, निरीक्षण में पकड़ी गयीं कई गड़बड़ियां रांची : रांची नगर निगम द्वारा झिरी में कचरा गिराने में गड़बड़ी बरती जा रही है. कूड़े को डंपिंग यार्ड में फेंकने की जगह निगम के वाहन इसे सड़क किनारे ही फेंक दे रहे हैं. इसका खुलासा बुधवार को हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 1:50 AM
मेयर और नगर आयुक्त ने किया ङिारी का दौरा, निरीक्षण में पकड़ी गयीं कई गड़बड़ियां
रांची : रांची नगर निगम द्वारा झिरी में कचरा गिराने में गड़बड़ी बरती जा रही है. कूड़े को डंपिंग यार्ड में फेंकने की जगह निगम के वाहन इसे सड़क किनारे ही फेंक दे रहे हैं. इसका खुलासा बुधवार को हुआ. मेयर आशा लकड़ा व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने झिरी स्थित डंपिंग यार्ड का निरीक्षण के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी.
उन्होंने देखा कि अधिकतर वाहन कूड़ा को बिना तिरपाल से ढंक कर झिरी लाते हैं. जो वाहन कूड़ा लेकर आते हैं उनका आधा से अधिक हिस्सा खाली रहता है. यहां गाड़ियों की इंट्री में भी गड़बड़ी पायी गयी है. नगर आयुक्त ने मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया. निरीक्षण टीम में अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, हेल्थ ऑफिसर अजय कुमार मांझी, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय व अन्य शामिल थे.
डंपिंग यार्ड की होगी मापी
निरीक्षण कार्यक्रम में नगर आयुक्त को शिकायत मिली कि खुली जमीन होने के कारण इससे सटाकर कई आवास का निर्माण कर लिया गया है. इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि निगम की इस भूमि की मार्किग करायी जाये. इससे यह पता चलेगा कि निगम की भूमि कहां तक है.
नियमित होगी फॉगिंग
कूड़े का पहाड़ देख कर मेयर ने निर्देश दिया कि यहां नियमित रूप से फॉगिंग व केमिकल का छिड़काव किया जाये, ताकि मक्खी मच्छरों का प्रकोप कम हो. आने वाले समय में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत यहां प्लांट लगाये जायेंगे. इससे कूड़े का नियमित प्रबंधन होगा. कूड़े से बिजली व खाद भी बनायी जायेगी.
इ-रिक्शा के लिए तय होगा रूट
शहर में इ-रिक्शा परिचालन के लिए रूट निर्धारित किया जायेगा. रूट निर्धारण नहीं होने के कारण ये रिक्शे कुछ सड़कों पर ही चलते हैं. इससे ट्रैफिक की समस्या होती है. इसलिए शहर के सभी इ-रिक्शा का निबंधन कर उनके लिए रूट निर्धारित किया जायेगा.
नक्शा देखने के बाद पार्किग पर फैसला
बैठक में जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के व्यवसायियों ने नगर आयुक्त से पार्किग समस्या के समाधान का आग्रह किया. आयुक्त ने दोनों टाउन प्लानर को निर्देश दिया कि वे चर्च कॉम्प्लेक्स के नक्शे की फाइल देख कर पार्किग समस्या के समाधान का रास्ता बतायें.

Next Article

Exit mobile version