रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि सरकार सदन के अंदर दिये गये आश्वासनों को पूरा नहीं कर रही है. छह महीने गुजर गये, लेकिन सरकार ने उस दिशा में कोई काम नहीं किया. विधानसभा में उठाये गये मामलों में सरकार ठोस पहल करे, नहीं तो सदन शुरू होने से पहले धरना पर बैठने के लिए विवश होंगे. बुधवार को श्री यादव और पार्टी विधायक प्रकाश राम स्पीकर दिनेश उरांव से मिलने पहुंचे. स्पीकर से मिल कर पिछले सदन में सरकार द्वारा विभिन्न मामलों में दिये गये आश्वासन के बाबत ज्ञापन सौंपा.
विधायकों का कहना था कि सरकार विधानसभा में किये गये घोषणाओं पर भी अमल नहीं करती है. सरकार को विधानसभा की गरिमा का ख्याल नहीं है. सरकार गैर जिम्मेदार हो गयी है. अध्यक्ष श्री उरांव को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सदन के अंदर स्थानीयता एवं नियोजन नीति का मसला उठा था. मुख्यमंत्री ने इसके बाबत घोषणा भी की थी.
प्रक्रिया पूरी कर दो महीने में स्थानीय नीति बनाने की बात कही गयी थी. विधायकों ने बताया कि टीवीएनल के एमडी जीएल त्रिपाठी को असंवैधानिक तरीके से हटा कर इंजीनियर रामावतार साहू को पदास्थापित किये जाने के मामले में मंत्री सरयू राय ने श्री साहू के खिलाफ कार्रवाई और हटाने की घोषणा सदन में की थी, लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं किया गया.
सिकिदरी हाइडल पावर प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धार के मामले में अनियमितता का मामला सदन में उठा था. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि किसी भी भ्रष्टाचारी को प्रश्रय नहीं दिया जायेगा. घोटाले की जांच के लिए कमेटी बनी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ.