महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि
रांची : रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती हिनू की महिला मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद पूरे रिम्स में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. आइसोलेशन वार्ड में भरती सभी मरीजों के साथ-साथ सेवा देने वाले चिकित्सक, नर्स एवं पारा-मेडिकल कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध करा दिया गया है. अन्य वार्ड में भी […]
रांची : रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भरती हिनू की महिला मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद पूरे रिम्स में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. आइसोलेशन वार्ड में भरती सभी मरीजों के साथ-साथ सेवा देने वाले चिकित्सक, नर्स एवं पारा-मेडिकल कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध करा दिया गया है.
अन्य वार्ड में भी एहतियात बरती जा रही है. नर्स मॉस्क पहन कर मरीजों की देखभाल कर रही हैं. इसके अलावा ओपीडी में भी कई चिकित्सक मास्क पहन कर परामर्श दे रहे है.
परिजन को भी दवा
स्वाइन की चपेट में आयी महिला की स्थिति पहले से बेहतर है. टेमी फ्लू दवा शुरू करने के बाद महिला के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. महिला की स्थिति पहले से सुधरी है. उसके परिजनों को भी दवा दी गयी है. महिला के दोनों बच्चे, पति एवं उसकी बहन को दवाएं दी गयी हैं.
रिम्स में दवा खरीद का नहीं खुला प्राइस बिड
रिम्स में दवाइयों की खरीद, सर्जीकल आइटम और केमिकल की खरीद से संबंधित निविदा की प्राइस बिड बुधवार को नहीं खोली गयी. आनन-फानन में बैठक को रद्द कर दिया गया. रिम्स प्रबंधन द्वारा यह दलील दी गयी कि फंड की कमी है, इसलिए निविदा को अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
प्रभात खबर में बुधवार के अंक में दवा की खरीदारी में निविदा की प्रक्रिया में अनदेखी बरतने से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद रिम्स प्रबंधन ने प्राइस बिड खोलने की तिथि को स्थगित कर है.