जगन्नाथपुर थाने में भिड़े दो पुलिस अफसर
हटिया : जगन्नाथपुर थाने में बुधवार को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद चौधरी और सार्जेट मेजर टीके झा आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच बकझक हुई. बाद में आपसी समझौता के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर थाने को मॉडल थाना बनाया जाना है. थाने में साफ सफाई की क्या व्यवस्था है, […]
हटिया : जगन्नाथपुर थाने में बुधवार को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद चौधरी और सार्जेट मेजर टीके झा आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच बकझक हुई. बाद में आपसी समझौता के बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर थाने को मॉडल थाना बनाया जाना है. थाने में साफ सफाई की क्या व्यवस्था है, वहां संसाधनों की क्या कमी की है. इसे देखने के लिए सार्जेट मेजर जगन्नाथपुर थाना करीब 12 बजे पहुंचे थे.
जब सार्जेट मेजर ने हरेंद्र प्रसाद चौधरी को कहा: मुङो एसएसपी ने भेजा है. थाने की सफाई कैसे होगी, किस चीज की जरूरत है. इसके बारे बतायें. इसी पर थानेदार आक्रोशित हो गये.
उन्होंने सार्जेट मेजर से कहा: आप खुद ही देख लीजिए, कैसे होगा. इस पर सार्जेट मेजर ने जब थानेदार से कहा, ऐसी बात क्यो कर रहे हो, कहां से आये हो. इस पर थाना प्रभारी ने सार्जेट मेजर से कहा : पाकिस्तान से आये हैं. थानेदार का जवाब सुन कर सार्जेट मेजर गुस्से में आ गये और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गये. जब थाने के दारोगा गुलाब सिंह ने साज्रेट से अनुरोध करते हुए कहा कि छोड़ दीजिए सर, गलती हो गयी.
तब साज्रेट मेजर ने कहा : जब हमलोगों के साथ जब ऐसा व्यवहार होता है. तब यहां आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा? इसकी शिकायत मैं एसपी से करूंगा. विवाद बढ़ता देख थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद साज्रेट मेजर वहां से निकल गये.