अब आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे टीवी भी देख सकेंगे
आज मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करेंगे सीएम रांची : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को टीवी देखने का भी मौका मिलेगा. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में यह सुविधा दी जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को रांची के जगन्नाथपुर हनुमान मंदिर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करेंगे. रांची सदर की सीडीपीओ कंचन सिंह व […]
आज मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करेंगे सीएम
रांची : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को टीवी देखने का भी मौका मिलेगा. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में यह सुविधा दी जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को रांची के जगन्नाथपुर हनुमान मंदिर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करेंगे.
रांची सदर की सीडीपीओ कंचन सिंह व उनके कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने दो दिनों के स्वैच्छिक वेतन दान देकर मॉडल आंगन बाड़ी केंद्र बनाया है. इस आंगनबाड़ी केंद्र में रसोई के लिए गैस चूल्हा एवं सिलेंडर, बच्चों के बालगीत के लिए टीवी एवं डीवीडी की व्यवस्था की गयी है.
केंद्र में वाटर पाइप कनेक्शन और इलेक्ट्रिक वायरिंग करायी गयी है. दो पंखे, 40 थाली, 40 प्लेट, 40 ग्लास, एक कुकर, एक ड्रम, एक वाटर फिल्टर, वजन मशीन भी रखी गयी हैं.
40 बच्चों के ड्रेस की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं, वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से टेबल, कुरसी, जूता एवं डस्टबीन भी उपलब्ध कराये गये हैं.