लोकसभा में उठा बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा

मदरसों में शौचालय की व्यवस्था कराये केंद्र केंद्रीय मंत्री डॉ नेजमा हेपतुल्ला से मिली कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, कहा रांची : कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने केंद्र से राज्य के मदरसों में शौचालय और पीने का पानी की व्यवस्था करने में सहयोग करने का आग्रह किया है. डॉ मरांडी ने गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 12:28 AM
मदरसों में शौचालय की व्यवस्था कराये केंद्र
केंद्रीय मंत्री डॉ नेजमा हेपतुल्ला से मिली कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, कहा
रांची : कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने केंद्र से राज्य के मदरसों में शौचालय और पीने का पानी की व्यवस्था करने में सहयोग करने का आग्रह किया है. डॉ मरांडी ने गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद डॉ हेपतुल्ला ने झारखंड में चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के 16 जिलों के 44 प्रखंडों में अल्पसंख्यकों के विकास की योजनाएं चल रही हैं.
योजनाओं को प्रभावी बनाने में मदरसों में आधारभूत संरचना विकसित करने की मांग की गयी है. डॉ मरांडी ने कहा कि सभी मदरसों में शौचालय बनाने की जरूरत है. इन मदरसों में पीने के पानी की सुविधा पाइपलाइन के जरिये उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टय़ूबवेल की स्थापना भी की जानी चाहिए.
कल्याण मंत्री ने कहा कि सभी मदरसों में बिजली और कंप्यूटरीकरण करने के लिए मई माह में केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा गया था. अब तक इस पर सहमति नहीं मिली है. उन्होंने दुमका नगर, दुमका सदर प्रखंड और मसलिया प्रखंड को भी मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमएसडीपी) से जोड़ने का आग्रह किया. विभागीय मंत्री की तरफ से सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों के कंप्यूटरीकरण पर भी जोर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version