नक्सलियों ने अपने संगठन के लिए स्कूलों से मांगें 10-10 बच्चे!

रांची : मुरी ओपी क्षेत्र के तीन स्कूलों में पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने संगठन के लिए 10 लड़के और 10 लड़कियों की मांग की है. इससे क्षेत्र में दहशत है. जिन स्कूलों में नक्सली पोस्टर चिपकाये गये हैं, उनमें आरटीसी, संत माइकल और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं. पोस्टर में नक्सली कुंदन पाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 12:36 AM
रांची : मुरी ओपी क्षेत्र के तीन स्कूलों में पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने संगठन के लिए 10 लड़के और 10 लड़कियों की मांग की है. इससे क्षेत्र में दहशत है. जिन स्कूलों में नक्सली पोस्टर चिपकाये गये हैं, उनमें आरटीसी, संत माइकल और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं.
पोस्टर में नक्सली कुंदन पाहन को संगठन का अध्यक्ष बताते हुए कृष्ण कुमार महतो के द्वारा बयान जारी किया गया है. स्कूल के लड़के और लड़कियों को संगठन में नहीं भेजने पर स्कूल के हेडमास्टर को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. पोस्टर गुरुवार को स्कूल की दीवार पर चिपका पाया गया था.
पोस्टरबाजी बच्चों की हरकत : एसएसपी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्कूलों की दीवार में चिपकाये गये पोस्टर उतार लिये. वहीं मामले को लेकर रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आरंभिक जांच में जो बातें सामने आयी हैं, उसके मुताबिक यह हरकत स्कूल के ही किसी शरारती बच्चे की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अब तक नक्सली पोस्टर चिपकाये जाने संबंधित कोई मामला सामने नहीं आया है. क्षेत्र में नक्सलियों का प्रभाव भी नहीं है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version