11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैप वन में फूलपाती यात्रा निकली

रांची: जैप वन स्थित दुर्गा मंडप से महासप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ सैनिक सम्मान के साथ फूलपाती यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बैंड बाजे के साथ नौ कन्याएं आगे- आगे नौ विभिन्न रंगों ध्वज लेकर थीं. यात्रा में एक डोली भी थी. फूलपाती यात्रा में शामिल सभी लोग पूर्व से चली आ रही […]

रांची: जैप वन स्थित दुर्गा मंडप से महासप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ सैनिक सम्मान के साथ फूलपाती यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बैंड बाजे के साथ नौ कन्याएं आगे- आगे नौ विभिन्न रंगों ध्वज लेकर थीं. यात्रा में एक डोली भी थी. फूलपाती यात्रा में शामिल सभी लोग पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार नेपाल हाउस के पीछे स्थित मैदान पहुंचे.

वहां नौ जगहों पर पेड़ों की पूजा कर पत्रिका ली गयी. इस दौरान पूजा अर्चना के साथ- साथ फायरिंग भी की गयी. इस यात्रा में जैप परिसर के लोगों को अलावा जैप वन के जवान सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे. इसके बाद एक भतुआ और पाठा की बलि दी गयी. इस दौरान भी पूर्व की परंपरा के अनुसार फायरिंग हुई.

पूजा- पाठ संपन्न होने के बाद यात्रा वापस लौटी. शनिवार को महा अष्टमी को पूजा- अर्चना होगी. इसके साथ की कालरात्रि की पूजा भी होगी. रविवार को महानवमी के दिन नौ कुमारी कन्याओं की पूजा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें