पांच जिलों के लंबित मामलों के निबटारे का आदेश

रांची: दक्षिणी छोटानागपुर के पांच जिले, रांची, खूंटी गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में अनुसंधानकत्र्ता की केस डायरी पढ़ने के लिए अलग से टीम गठित होगी. टीम में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और एक दारोगा रैंक के अधिकारी होंगे. सीआइडी एडीजी केएस मीणा की सलाह पर डीआइजी शीतल उरांव ने इससे संबंधित निर्देश रांची एसएसपी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 7:26 AM

रांची: दक्षिणी छोटानागपुर के पांच जिले, रांची, खूंटी गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में अनुसंधानकत्र्ता की केस डायरी पढ़ने के लिए अलग से टीम गठित होगी. टीम में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और एक दारोगा रैंक के अधिकारी होंगे.

सीआइडी एडीजी केएस मीणा की सलाह पर डीआइजी शीतल उरांव ने इससे संबंधित निर्देश रांची एसएसपी सहित पांच जिलों के एसपी को दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीम में शामिल अधिकारियों का काम अपने-अपने जिले में जेल से जमानत पर मुक्त और बरी होनेवाले अपराधियों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखना होगा. साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश पर रिपोर्ट भी तैयार करना होगा.

पुलिस की मानें, तो पांच जिलों में लंबित केस की संख्या काफी ज्यादा है. इसके निबटारे का आदेश सीआइडी एडीजी की सलाह पर डीआइजी ने दिया था. एडीजी की सलाह पर डीआइजी ने टीम गठित करने से संबंधित रिपोर्ट अलग से तैयार की है, ताकि जल्द से पेडिंग केस का निबटारा हो सके.

Next Article

Exit mobile version