21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार ने केंद्र से मांगे 5815 करोड़

रांची : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत झारखंड सरकार ने केंद्र से 5815 करोड़ रुपये की मांग की है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय के साथ हुई बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा 24 जिलों का डीपीआर सौंप कर 5815 करोड़ रुपये की जरूरत बतायी गयी है. इसमें कहा गया है कि 29400 गांवों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
रांची : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत झारखंड सरकार ने केंद्र से 5815 करोड़ रुपये की मांग की है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय के साथ हुई बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा 24 जिलों का डीपीआर सौंप कर 5815 करोड़ रुपये की जरूरत बतायी गयी है.
इसमें कहा गया है कि 29400 गांवों में कृषि के लिए अलग फीडर होगा. सभी घरों में कनेक्शन सुनिश्चित किया जायेगा. गांव के सभी घरों में मीटर भी लगाना है. वहीं खराब मीटरों को बदलने की भी योजना है.
साथ ही जहां कम क्षमता के ट्रांसफारमर लगे हैं, उन्हें बदल कर नये ट्रांसफारमर लगाये जाने हैं. इस योजना में 259 नये गांवों के विद्युतीकरण के लिए सौ करोड़ रुपये की मांग की गयी है. वहीं सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित 19 गांवों के लिए चार करोड़ रुपये की मांग की गयी है. बताया गया कि गांवों में अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए एक सौ से अधिक पावर सब स्टेशन बनाये जायेंगे.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें