स्तनपान से कम होती है स्तन कैंसर की संभावना

रांची वीमेंस कॉलेज में प्रो एम रजिउद्दीन ने कहा लघु नाटिका के माध्यम से किया गया जागरूक रांची : रांची विवि के प्रतिकुलपति प्रो एम रजिउद्दीन ने कहा कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर की संभावना कम हो जाती है. प्रत्येक मां को अपने बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए. इन दिनों स्तन कैंसर की बीमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 12:13 AM
रांची वीमेंस कॉलेज में प्रो एम रजिउद्दीन ने कहा
लघु नाटिका के माध्यम से किया गया जागरूक
रांची : रांची विवि के प्रतिकुलपति प्रो एम रजिउद्दीन ने कहा कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर की संभावना कम हो जाती है. प्रत्येक मां को अपने बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए. इन दिनों स्तन कैंसर की बीमारी विकराल रूप ले रही है. इसका मुख्य कारण यह भी है कि मां अपने बच्चों को स्तनपान कराने से परहेज करती है.
शुक्रवार को रांची वीमेंस कॉलेज के सीएनडी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह जानकारी दी. प्रो रजिउद्दीन ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कैंसर से बचने के उपाय भी बताये. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद डॉ स्वाति चैतन्य ने महिलाओं के स्वास्थ्य व स्तनपान के महत्व के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि स्तनपान से मां और बच्चे का संबंध गहरा होता है. इससे महिलाओं व बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. इससे पूर्व कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने भी अपने विचार प्रकट किये.
इस मौके पर छात्रओं रानी शर्मा, आकांक्षा शर्मा, अवंतिका मजुमदार, विष्णु प्रिया, दिव्या व रूखसार ने स्तनपान के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन प्रिया कुमारी ने किया. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता कुमारी, अर्चना चौबे, डॉ शर्मिला रानी, डॉ सुषमा दासगुरू, डॉ लिली बनर्जी व डॉ आभा प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version