रांची के पूर्व भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश
रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रांची के पूर्व भूमि संरक्षण पदाधिकारी सत्यनारायण महतो पर कार्रवाई करने का आदेश निदेशक को दिया है. श्री महतो अभी लातेहार में पदस्थापित हैं. उन पर विभागीय कार्यो में रुचि नहीं लेने का आरोप है. शनिवार को नगड़ी स्थित राज्य जलछाजन […]
रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रांची के पूर्व भूमि संरक्षण पदाधिकारी सत्यनारायण महतो पर कार्रवाई करने का आदेश निदेशक को दिया है.
श्री महतो अभी लातेहार में पदस्थापित हैं. उन पर विभागीय कार्यो में रुचि नहीं लेने का आरोप है. शनिवार को नगड़ी स्थित राज्य जलछाजन प्रशिक्षण केंद्र में डॉ कुलकर्णी ने राज्य भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जो काम पूरा नहीं हो पाया है, उसे जल्द पूरा करें. वर्ष 2011 की कई स्कीम अभी पूरी नहीं हुई है.
उस पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्देश दिया कि जलछाजन में लगी संस्थाओं का निबंधन करा दें. उनको पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी दें. 2015-16 में शुरू हुए मिशन को हर हाल में समय से पूरा करने का निर्देश दिया. डॉ कुलकर्णी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर दौरा कर स्कीम की जानकारी लें. बैठक में निदेशक राजीव कुमार, सभी जिलों के भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.