डायन के नाम पर सामूहिक हत्याकांड निंदनीय : डॉ मरांडी
रांची : महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने मांडर के कंजिया मरईटोली में डायन के नाम पर शनिवार को हुए सामूहिक हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की है. उन्होंने पूरे मामले में राजधानी के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा से घटना को लेकर विस्तृत बातचीत की. उन्होंने कहा है कि इस […]
रांची : महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने मांडर के कंजिया मरईटोली में डायन के नाम पर शनिवार को हुए सामूहिक हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की है.
उन्होंने पूरे मामले में राजधानी के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा से घटना को लेकर विस्तृत बातचीत की. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना दु:खद और निंदनीय है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल 30 आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
डायन के नाम पर महिलाओं की हत्या की घटनाएं इन दिनों बढ़ी हैं. सरकार डायन प्रतिषेध नियम को सख्ती से लागू करने की दिशा में काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सामाजिक खाई को पाटा जायेगा. महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है.