पत्नी को खींच कर ले गये, विरोध करने पर पीटा

पीड़ितों ने सुनाया हाल. मदनी के पति सुना खलखो ने पुलिस को बताया रांची/मांडर : मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया मरईटोली गांव में शुक्रवार की देर रात डायन- बिसाही के आरोप में जिन पांच महिलाओं की हत्या कर दी गयी, उनमें एक महिला मदनी खलखो भी शामिल है. उसके घर करीब 12.30 बजे एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 1:52 AM
पीड़ितों ने सुनाया हाल. मदनी के पति सुना खलखो ने पुलिस को बताया
रांची/मांडर : मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया मरईटोली गांव में शुक्रवार की देर रात डायन- बिसाही के आरोप में जिन पांच महिलाओं की हत्या कर दी गयी, उनमें एक महिला मदनी खलखो भी शामिल है.
उसके घर करीब 12.30 बजे एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे थे. मदनी पति सुना खलखो के साथ कमरे में थी. दोनों गहरी नींद में थे. उनका पुत्र करमदेव खलखो दूसरे कमरे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था.
पति सुना उरांव ने बताया कि जब हम दोनों गहरी नींद में थे, तब कई लोग एक साथ दरवाजा पीटने लगे. बाद में वे सभी दरवाजा तोड़ कर कमरे में घुस गये. इसके बाद मेरी पत्नी के पैर खींच कर कमरे से बाहर निकाला और उसे मारते-पीटते हुए अपने साथ ले गये. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
सुना खलको ने बताया कि जब मैंने मदनी को ले जाने का विरोध किया, तब उन लोगों ने मेरे सिर पर हमला किया. इस वजह से मैं बेहोश हो गया और अपनी पत्नी की जान नहीं बचा सका.
इधर, जसिंता टोप्पो के पति मतियस खलखो का कहना है वह पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था. इसी दौरान कुछ लोग दरवाजा पीटने लगे. जब मतियस से दरवाजा खोला, तब कुछ लोग कमरे में घुस कर पत्नी जसिंता को खींच कर बाहर निकाला. विरोध करने पर मतियस के साथ मारपीट की गयी.
जसिंता की पिटाई होते देख उसकी बेटी अनिमा खलखो, जो मांडर फैमिली अस्पताल में नर्स है व अनु खलखो स्कूटी से मांडर थाना पहुंचीं. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. जसिंता का एक बेटा सेना में है और वह जम्मू में तैनात है.
रतिया उराइन व तेतरी उराइन मां-बेटी है. तेतरी उराइन परितयक्ता थी, जो अपने मां के साथ ही रहती थी. घटना के वक्त दोनों एक ही कमरे में सो रही थीं. उग्र ग्रामीणों ने मां व बेटी को दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला और उन्हें मारते-पीटते धुमकुरिया तक ले गये. बताया जा रहा है रतिया उराइन का एक पुत्र परतो खलखो पुलिस का जवान है.
दूसरी ओर मृत पल्हो उराइन उर्फ एतवरिया उराइन के पुत्र सुकुमार खलखो व आशिष ने बताया कि भीड़ ने लात मार कर उनके घर का दरवाजा तोड़ दिया और मां को घसीट कर बाहर निकाल कर मारते-पीटते हुए ले जाने लगे. तब वे पैदल ही गांव से भाग कर मांडर थाना आ पहुंचे. इसके पहले उन्होंने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गयी. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. इस वजह से वे अपनी मां को नहीं बचा सके. आशिष और सुकुमार रात भर थाना में ही रहे.
पुलिस की सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार
मांडर. रिम्स से पोस्टमार्टम के बाद पांचों महिलाओं के शव कंजिया मरईटोली गांव लाये गये. गांव में ही पुलिस की सुरक्षा में सभी का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान मृतक के परिजनों के अलावा पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे. मृतक के परिजनों को पुलिस की ओर से सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.
जांच के लिए सीआइडी टीम गठित
रांची. हत्याकांड की अलग से जांच करने और पुलिस को सहयोग करने के लिए सीआइडी की टीम गठित कर दी गयी है. सीआइडी आइजी संपत मीणा के निर्देश पर टीम गठित की गयी है.
टीम में रांची सीआइडी टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मदन मोहन, इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर, सब इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी और कुछ अन्य लोग शामिल हैं.
आइजी के निर्देश पर टीम में शामिल सभी लोग शनिवार को फोटोग्राफी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहां से साक्ष्य एकत्र किये. घटना को लेकर आसपास के लोगों का बयान लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की. घटना की मूल वजह क्या थी. इस संबंध में जानकारी एकत्र की.

Next Article

Exit mobile version