रंजीत कोहली की पेशी
रांची. निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने एवं धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर करने से संबंधित मामले में आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल की पेशी सीजेएम दिवाकर पांडे की अदालत में हुई. अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 अगस्त तय की है. इस मामले में अभी तक तारा शाहदेव की गवाही […]
रांची. निशानेबाज तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने एवं धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर करने से संबंधित मामले में आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल की पेशी सीजेएम दिवाकर पांडे की अदालत में हुई. अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 अगस्त तय की है. इस मामले में अभी तक तारा शाहदेव की गवाही नहीं हो सकी है.