आरोपी के 13 साल के पुत्र को थाना ले गयी पुलिस
रांची :अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर िस्थत गेट नंबर वन के समीप मंगलवार की रात लाल बाबू यादव ने अपने समर्थकों के साथ साथ ओला कैब के चालक अशोक और अखिलेश के साथ मारपीट की़ चालक ने घटना की सूचना पुिलस को दी. सूचना मिलने के बाद पीसीआर वैन में तैनात पुलिस वहां पहुंचे, लेिकन […]
रांची :अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर िस्थत गेट नंबर वन के समीप मंगलवार की रात लाल बाबू यादव ने अपने समर्थकों के साथ साथ ओला कैब के चालक अशोक और अखिलेश के साथ मारपीट की़ चालक ने घटना की सूचना पुिलस को दी.
सूचना मिलने के बाद पीसीआर वैन में तैनात पुलिस वहां पहुंचे, लेिकन आरोपी वहां से िनकल गया था. वहां आरोपी का 13 साल का पुत्र खड़ा था़ तब पुिलस ने बच्चे को ही पकड़ िलया और उसे थाना ले जाया गया. जब देर रात लाल बाबू थाना पहुंचे, तब पुलिस ने उनके पुत्र को छोड़ा़ जानकारी के अनुसार मोरहाबादी निवासी प्रियरंजन ने किराये पर ओला कैब से कार ली थी़ कार उनके घर के बाहर खडी थी़ इसी दौरान एक ऑटो से चालक ने कार में ठोकर मार कर िदया. बाद में कार चालक ने ऑटो का पीछा िकया और ऑटो चालक से मोबाइल छीन लिया़
बाद में ऑटो चालक ने बात करने के लिए ओला कैब के चालक को अशोकनगर बुलाया. वहां उसके साथ मारपीट की गयी. पुलिस का कहना है कि मारपीट में ऑटो चालक का बेटा भी शामिल था़, इसलिए उसे भी पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया था़