रांची : रांची. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा है कि राज्य के पुलिस अधिकारी गांठ बांध लें कि कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद राज्य में खूलेआम घूमे, इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा. यह बात उन्होंने सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की समीक्षा बैठक में कही. श्री बर्णवाल ने हजारीबाग के बरही मामले पर पुलिस अधिकारियों द्वारा संतोषजनक रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत करने पर यह बात कही.
श्री वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में आ रही शिकायतों और उसका निष्पादन सही ढंग से करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहा. वहीं उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर बरसे, जिन्होंने शिकायतों व समस्याओं को सुलझाने में दिलचस्पी नहीं ली. श्री वर्णवाल ने हजारीबाग, कोडरमा, सिमडेगा, धनबाद, रांची, देवघर, बोकारो, गढ़वा आदि जिलों से आयी शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. धनबाद के एक मामले पर उन्होंने अभियंता को शोकॉज देने का निर्देश दिया. हजारीबाग के विष्णुगढ़ में पाइप की जर्जरता पर विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए श्री वर्णवाल ने पुलिस को टीम बना कर काम करने का सुझाव दिया. हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक ठेकेदार को भुगतान करने का भी आदेश दिया.