संत मिखाइल स्कूल की बच्ची से हुआ था दुष्कर्म

दुष्कर्म के 10 माह बाद दर्ज की गयी प्राथमिकी रांची : बहू बाजार स्थित संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा के साथ उसी स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र ने 10 माह पहले दुष्कर्म किया था.दुष्कर्म की घटना 15 अक्तूबर 2014 को घटी थी, लेकिन इतने दिनों तक स्कूल प्रबंधन ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 1:29 AM
दुष्कर्म के 10 माह बाद दर्ज की गयी प्राथमिकी
रांची : बहू बाजार स्थित संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा के साथ उसी स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र ने 10 माह पहले दुष्कर्म किया था.दुष्कर्म की घटना 15 अक्तूबर 2014 को घटी थी, लेकिन इतने दिनों तक स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को दबाये रखा़ बाल सरंक्षण आयोग के सदस्य मनोज कुमार के संज्ञान में मामला आने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ़ उसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
मनोज कुमार ने बताया कि सात अगस्त 2015 को उन्हें घटना की जानकारी मिली़ उसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की़ आयोग ने कहा कि इतना गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस अथवा किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी गयी़
इधर इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या जीटीटी अग्रवाल ने आयोग को बताया कि 19 अक्तूबर 2014 को हमें घटना की जानकारी मिली थी़ उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने का निर्णय लिया था़ छात्रा के घर वालों ने बदनामी के डर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को कहा था़ बहरहाल पुिलस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
15 अक्तूबर 2014 को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम था़ शाम छह बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ था़ सभी लड़के व लड़कियां हॉस्टल आ गये थे़, लेकिन नौंवी के छात्र ने लड़की को रूकने को कहा़ छात्र पूरी तरह अंधा नहीं है. उसे थोड़ा-थोड़ा दिखता था़ उसने छात्रा के दुपट्टा से ही हाथ पैर बांध दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया़ छात्रा ने आयोग को बताया कि उसने शोर मचाया, लेकिन उसकी आवाज हॉस्टल तक नहीं पहुंची. बाद में उसने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दे दी थी़ इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद चुटिया पुलिस जांच में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version