देवघर में मेला प्राधिकार का गठन करें: झाविमो
रांची. झाविमो ने देवघर के श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए मेला प्राधिकार के गठन की मांग की है. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि श्रावणी मेला की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सशक्त और अधिकार युक्त प्राधिकार का गठन किया जाना चाहिए. प्राधिकार का अध्यक्ष किसी सचिव […]
रांची. झाविमो ने देवघर के श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए मेला प्राधिकार के गठन की मांग की है. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि श्रावणी मेला की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सशक्त और अधिकार युक्त प्राधिकार का गठन किया जाना चाहिए. प्राधिकार का अध्यक्ष किसी सचिव स्तर के पदाधिकारी को बनाया जाये.
जिले के डीसी, एसपी दो महीने के लिए इस प्राधिकार के अधीन काम करें. प्राधिकार में स्थानीय जन प्रतिनिधि और बाबा धाम के अनुभवी व्यक्तियों को शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि डीसी-एसपी दूसरे कार्यों में व्यस्त रहते हैं. श्री यादव ने कहा है कि देवघर में दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री और शीर्ष के सरकारी महकमे ने जो आक्रमकता और तत्परता दिखायी, उसे मेले के शुरुआत में दिखाना चाहिए था. सरकार पहले इतनी तत्पर रहती, तो दुर्घटना नहीं होती. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित दूसरे आला अधिकारी मेले को लेकर शुरू से उदासीन रहे. मेले के उदघाटन समारोह तक में नहीं गये. श्रद्धालुओें की सुविधा और बेहतर व्यवस्था के लिए कोई तैयारी नहीं थी. सच्चाई यह है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट तक को नहीं बदला गया.