रांची कॉलेज में तालाबंदी की
छात्रों के हंगामा को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी छात्र संघ की ओर से जबरन सदस्य बनाने को लेकर मारपीट व धमकी देने का आरोप रांची : रांची कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने हंगामा किया व तालाबंदी कर दी. इनका साथ एनएसयूआइ के सदस्यों ने दिया. छात्रों के हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन […]
छात्रों के हंगामा को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी
छात्र संघ की ओर से जबरन सदस्य बनाने को लेकर मारपीट व धमकी देने का आरोप
रांची : रांची कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने हंगामा किया व तालाबंदी कर दी. इनका साथ एनएसयूआइ के सदस्यों ने दिया. छात्रों के हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. थोड़ी देर के लिए कॉलेज परिसर में काफी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. छात्रों का आरोप था कि कल एक छात्र संगठन द्वारा कॉलेज के क्लास रूम में घुस कर सदस्यता अभियान चलाया गया, जो गलत है.
अभियान चलाने का विरोध कर रहे छात्रों को संगठन के सदस्यों ने पिटाई की अौर धमकी भी दी. पुलिस व प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. छात्र दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हंगामा देख कॉलेज परिसर में जेसीएम, जेवीसीएम के सदस्य भी पहुंच गये. इसके बाद प्राचार्य ने अपने कक्ष में बैठक की और भुक्तभोगी छात्र से घटना की जानकारी ली. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा की मांग की. मौके पर शाहबाज अहमद, शारिक, अभिनव, तालकेश्वर महतो, नंदन, अमन, अरविंद, मनीष नाथ शाहदेव, प्रथम साहू, विक्की आदि उपस्थित थे.