रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राजधानी के गेतलसूद, रुक्का और गोंदा जलाशयों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने का आदेश दिया है. इन जलाशयों के कायाकल्प के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुधवार को हुई.
मुख्य सचिव ने कहा कि एक माह के अंदर जलाशयों की जमीन को स्पष्ट तौर पर रेखांकित कर लें. जलाशयों की जमीन पर पोल लगाये, ताकि जमीन पर अतिक्रमण न हो सके. उन्होंने कहा कि जमीन मापी में अगर कठिनाई आ रही है तो सर्वे ऑफ इंडिया का सहयोग लिया जा सकता है. मुख्य सचिव ने एक माह के अंदर कांके और गेतलसूद जलाशयों के कायाकल्प के लिए टेंडर निकाल दें.
इसके लिए नगर विकास विभाग के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समन्वय स्थापित कर लें. नगर विकास विभाग ने गिरिडीह के खंडोली, धनबाद के तोपचाची, चतरा के हिरू व रांची के तीनों जलाशयों के कायाकल्प के लिए कंसलटेंट का चयन किया था, जिसके तहत सभी छह जलाशयों का डीपीआर तैयार हो गया है. बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव सुखदेव सिंह, पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह, आयुक्त प्रशांत कुमार, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार मौजूद थे.