उग्रवादियों के पास भेजी जा रही 57 गोलियां बरामद
रांची/ नामकुम : उग्रवादियों के लिए रांची से रनिया भेजी जा रही गोलियों की एक खेप को पुलिस ने बुधवार को अपने कब्जे में ले लिया. आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा पुलिस को उग्रवादियों तक हथियार भेजे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नामकुम पुलिस ने आरसीएच के पास बसों की चेकिंग की. इसी दौरान अशद […]
रांची/ नामकुम : उग्रवादियों के लिए रांची से रनिया भेजी जा रही गोलियों की एक खेप को पुलिस ने बुधवार को अपने कब्जे में ले लिया. आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा पुलिस को उग्रवादियों तक हथियार भेजे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नामकुम पुलिस ने आरसीएच के पास बसों की चेकिंग की.
इसी दौरान अशद नामक बस (जेएच-01-एए – 8433) में यात्रियों के सामान की पड़ताल के दौरान बस की पिछली सीट से पुलिस को एक काला बैग मिला. बैग खोलने पर उसमें कारतूस पाये गये. हालांकि जो व्यक्ति बैग लेकर बस में चढ़ा था, उसे संभवत: पुलिस चेकिंग की भनक लगी गयी थी और वह पहले ही बस से उतर गया था.
पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि उस व्यक्ति के पास लाल रंग का एक और बैग था, जिसे वह अपने साथ लेकर नीचे उतरा. आशंका जतायी जा रही है कि उक्त व्यक्ति के पास बैग में हथियार भी होंगे, जिन्हें वह पुलिस से बचाने में सफल रहा. पुलिस को मिली इन गोलियों में नाइन एमएम पिस्टल की एक, दो खोखे, इनसास की चार, एके 47 की एक, 7.62 की 23 गोलियां, .315 की 13 गोलियां, आठ एमएम की 15 गोलियां व थ्री नॉट थ्री का एक चार्जर शामिल है.
मौके पर उपस्थित डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त के दौरान उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी के तहत हथियारों की खेप उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में भेजे जा रहे थे़ इधर, गोलियों की बरामदगी के बाद पुलिस और अधिक सर्तकता से जांच में जुट गयी है़