profilePicture

झारखंड में कोयला ब्‍लॉक की नीलामी टली

नयी दिल्ली : सरकार ने अदालती मामले के चलते झारखंड की छितरपुर कोयला खान की नीलामी बुधवार को टाल दी. इस खान की नीलामी बुधवार को होनी थी. तकनीकी बोली में सफल होने के बाद हिंडाल्को, जेएसपीएल तथा वेदांता जैसी कंपनियां इसकी दौड़ में हैं. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि ‘अदालत द्वारा प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 2:27 AM
नयी दिल्ली : सरकार ने अदालती मामले के चलते झारखंड की छितरपुर कोयला खान की नीलामी बुधवार को टाल दी. इस खान की नीलामी बुधवार को होनी थी. तकनीकी बोली में सफल होने के बाद हिंडाल्को, जेएसपीएल तथा वेदांता जैसी कंपनियां इसकी दौड़ में हैं. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि ‘अदालत द्वारा प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के कारण कोई नीलामी नहीं हुई. चितरपुर कोयला खान की ई-नीलामी के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी.
वहीं, प्रभातपुर सेंट्रल खान (झारखंड) को नीलामी सूची से हटा लिया गया है, क्योंकि यह ‘गैसीय’ खान है. नीलामी के पहले दिन मंगलवार को सरकार ने छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में दो कोयला खानों की नीलामी की और इनसे उसे 2,529 करोड़ रुपये मिले.

Next Article

Exit mobile version