पटना में रघुवर ने नीतीश पर साधा निशाना, डीएनए का अर्थ धोखा नौटंकी और अहंकार
पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भाजपा का बि हार में सबका साथ-सबका वि कास के साथ अच्छी सरकार देना प्राथमि कता है. लोगों में परिवर्तन की भूख दि खायी दे रही है और भाजपा के नेतृत्व में बिहार में राजग की सरकार बननी तय है. उन्होंने डीएनए का नया […]
पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भाजपा का बि हार में सबका साथ-सबका वि कास के साथ अच्छी सरकार देना प्राथमि कता है. लोगों में परिवर्तन की भूख दि खायी दे रही है और भाजपा के नेतृत्व में बिहार में राजग की सरकार बननी तय है. उन्होंने डीएनए का नया मतलबभी बताया. कहा, डीएनए का मतलब होता है धोखा, नौटंकी व अहंकार. श्री दास बुधवार को भाजपा कार्याल य में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि एनडीए का स्वाभाविक गंठबंधन है, जबकि उनका महागंठबंधन अंतर्वि रोध का गंठबंधन है. 25 साल से बि हार के लोग कुशासन झेल रहे थे और अब उससे नि जात पाने का मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि कभी दोहा के माध्यम से तो कभी बातों के जरिये वि रोधियों का अंतर्वि रोध सामने आ रहा है. उन्होंने चंदन व भुजंग जैसे शब्दों को वापस लेने तथा इसके लि ए जनता से माफी मांगने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जि स राजनैति क डीएनए की बात कही थी , उसका गलत मतलब नि काला जा रहा है.
डीएनए का मतलब होता है धोखा, नौटंकी व अहंकार. नीतीश कुमार का नाम लिये बि ना झारखंड के मुख्यमंत्रीने कहा कि पहले तो इन्होंने जनता को धोखा दिया और अब नौटंकी के जरिये अपना अहंकार दि खा रहे हैं. उनका एक ही मकसद है. किसी तरह सत्ता पाना.
श्री दास ने सवालिया लहजे में कहा कि किस बि हारी स्वाभि मान की बात कर रहे हैं. क्या बि हार में पद्म विभूषण व पद्मश्री के लि ए एक भी लोग नहीं हैं. बि हार ने देश को महान विभूतियां दी. आज भी कमी नहीं है, लेकिन बि हार सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लि ए एक भी व्यक्ति का नाम नहीं भेजा. बि हार सिर्फ लालू-नीतीश का नहीं है. इनका राजनैति क डीएनए बि हार नहीं है. उन्होंने कहा कि 25 साल से ये राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं देश तरक्की की राह पर है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 25 साल में बि हार को क्या दिया. सिर्फ जात-पात,सांप्रदायिकता का जहर. उनकी प्राथमि कता है सत्ता पाना. सामाजि क न्याय के नाम पर लालू प्रसाद ने सिर्फ परिवार न्याय किया.
एक प्रश्न के उत्तर में झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा जनता इस बार बि ना चीर- फाड़ के महागंठबंधन का ऑपरेशन कर देगी. उन्हो ने कहा कि सात माह में मेरी सरकार ने वह कर दि खाया जो पि छले 14 साल में नहीं हुआ था. नवंबर तक हम एक लाख लोगों को नौकरी दे देंगे. हम इतनी बि जली पैदा करेंगे कि अपने बड़े भाई यानी बि हार को भी देंगे. एक प्रश्न के उत्तर में श्री दास ने कहा कि अगर केंद्र व राज्य में एक पार्टी की सरकार होती है, तो वि कास में मदद मि लती है.
उन्होंने दि ल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकारों के बीच संवाद हो वाद वि वाद नहीं. महागंठबंधन के लोग कुर्सी पूजा में लगे हैं जबकि भाजपा वि कास के जरिए जनता की भक्ति में जुटी है. इस मौके पर वि धान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा, डॉ संजय मयूख व प्रदेश प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पासवान मौजूद थे.