विधानसभा सचिवालय से समन्वय बना कर चलें विभाग
रांची : विधानसभा के विगत बजट सत्र में सरकार द्वारा दिये गये आश्वासनों के कृत कार्य प्रतिवेदन (एक्शन टेकन रिपोर्ट या एटीआर) की समीक्षा के लिए संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्री राय ने कहा कि […]
रांची : विधानसभा के विगत बजट सत्र में सरकार द्वारा दिये गये आश्वासनों के कृत कार्य प्रतिवेदन (एक्शन टेकन रिपोर्ट या एटीआर) की समीक्षा के लिए संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्री राय ने कहा कि विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के दौरान सभी विभाग विधानसभा कार्यालय से पूर्ण समन्वय बनाकर चलें. जो प्रश्न अाये उनका स्पष्ट जवाब दिया जाये. सरकार अनावश्यक आश्वासन देने से परहेज करे. पूरे हो सकने योग्य आश्वासन ही दिये जायें.
विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसमें बजट सत्र के दौरान दिये गये आश्वासनों का एटीअार कार्य प्रतिवेदन रखा जाना है. बजट सत्र में कुल 187 आश्वासन दिये गये थे. इनमें से खान एवं भूतत्व समेत दो विभागों के कुल सात आश्वासनों को छोड़ शेष सभी विभागों का उत्तर संसदीय कार्य विभाग को प्राप्त हो गया है. संसदीय कार्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि दोनों विभाग अपना प्रतिवेदन दो दिन के अंदर उपलब्ध करा दें. मंत्री ने कहा कि आश्वासन का उद्देश्य प्रश्नकर्ता को संतुष्ट करना नहीं, बल्कि राज्य का विकास और जनहित होना चाहिए.
श्री राय ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के नाते वह विधानसभा कार्यालय से अनुरोध करेंगे कि एक ही तरह के प्रश्न अलग-अलग तरह से न अाये. यानी तारांकित प्रश्न, अल्पसूचित प्रश्न व ध्यानाकर्षण अादि में प्रश्नों का स्वरूप एक जैसा न हो. बैठक में कैबिनेट सचिव, राजबाला वर्मा, सुखदेव सिंह, विनय कुमार चौबे, आराधना पटनायक, के विद्यासागर, एसके रहाटे उपस्थित थे.