स्वयं को बदलें, दुनिया खुद बदलेगी : प्रो सामंता

रांची : हम सबमें बदलाव की शक्ति है, बस इसे पहचानने की आवश्यकता है़ बदलाव लाने के लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है़ स्वयं में बदलाव लाने से दुनिया में खुद ब खुद बदलाव आ जायेगा़ प्रभात खबर हॉल में किट व किस्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ अच्युत सामंता ने ये बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 3:54 AM
रांची : हम सबमें बदलाव की शक्ति है, बस इसे पहचानने की आवश्यकता है़ बदलाव लाने के लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है़ स्वयं में बदलाव लाने से दुनिया में खुद ब खुद बदलाव आ जायेगा़ प्रभात खबर हॉल में किट व किस्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ अच्युत सामंता ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हम कितनी मुसीबत में हैं, यह मायने नहीं रखता है़ अपनी स्थिति में बदलाव लाने के लिए सकारात्मक विचारों के साथ काम करने की जरूरत है़
व्यक्ति की सकारात्मक सोच उसे ऊचाइयों तक ले कर जाती है़ आज के समय में हमारे देश में इंजीनियरों, डॉक्टरों या फिर बिजनेसमैन की कमी नहीं है़ कमी अच्छे इनसान की है़ हमें अच्छा इनसान बनने की दिशा में काम करना चाहिए़
नो निगेटिविटी की है जरूरत
मुश्किल दौर से एक मुकाम तक पहुंचे डॉ सामंता इंडिया अगेंस्ट निगेटिविटी का कैंपेन चला रहे हैं. इनका मानना है कि सकारात्मक सोच के माध्यम से ही व्यक्ति अपनी बुरी परिस्थिति को बदल सकता है़ डॉ सामंता आर्ट ऑफ गिविंग की बात भी करते हैं. कहते हैं कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो आनंद दूसरों के लिए काम करने में है, वह कहीं और नहीं.

Next Article

Exit mobile version