हर गांव के पांच आदिवासी युवाओं को मिलेगा लोन

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा सुनील चौधरी रांची : अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले गांवों के पांच चयनित आदिवासी युवक एवं युवतियों को सरकार स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण देगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 अगस्त को इसकी घोषणा करेंगे. रघुवर दास 15 अगस्त को रांची के मोरहाबादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 4:07 AM
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा
सुनील चौधरी
रांची : अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले गांवों के पांच चयनित आदिवासी युवक एवं युवतियों को सरकार स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण देगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 अगस्त को इसकी घोषणा करेंगे. रघुवर दास 15 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान से जनता को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस दिन कई योजनाओं की घोषणा की जायेगी. सरकार के स्तर पर इसकी तैयारी आरंभ कर दी गयी है. सीएम के भाषण को भी अंतिम रूप दे दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि सरकार अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना की घोषणा करेंगे. इसके तहत पहले वर्ष में एक हजार गांवों का चयन किया जायेगा. जहां आदिवासी महिलाओं की स्वयंसहायता समूह को एक लाख रुपये सीड मनी उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं कौशल विकास से प्रशिक्षित प्रत्येक चयनित गांव के पांच-पांच आदिवासी युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये का ऋण सरकार उपलब्ध करायेगी. वैसे गांवों का चयन किया जायेगा, जहां की 80 फीसदी आबादी जनजातीय समुदाय की है.
ई-रिक्शा का वितरण होगा
मुख्यमंत्री 15 अगस्त को एक लाख ई-रिक्शा के नि:शुल्क वितरण की घोषणा करेंगे. सामान्य वैसे रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिया जायेगा, जिनके पास अपना रिक्शा नहीं है. सीएम की इच्छा है कि धीरे-धीरे सामान्य रिक्शा को समाप्त कर दिया जाये और उनकी जगह पर इ-रिक्शा ही चले. मुख्यमंत्री हजारीबाग, डालटनगंज और दुमका में एक-एक मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा करेंगे.
सीएम एक नयी घोषणा करने जा रहे हैं, जिसके तहत अब पेंशनधारियों को पेंशन के लिए बार-बार लाइफ सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें बायोमेट्रिक्स सिस्टम से जोड़ दिया जायेगा, ताकि वह दुनिया के किसी कोने में रहे पेंशन प्राप्त कर सकें. सीएम जनसंवाद केंद्र, जन सुविधा केंद्र व सीधी बात कार्यक्रमों का भी जिक्र भाषण में करेंगे. सीएम एसीबी के गठन की घोषणा करेंगे, साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति जब्त किये जाने की भी घोषणा की जायेगी.
आदिवासियों की जमीन वापस होगी
राज्य सरकार द्वारा गठित एसआइटी का जिक्र करते हुए आदिवासियों की अवैध हस्तांतरित जमीन वापस किये जाने की घोषणा भी की जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक जिले में पॉलिटेक्निक संस्थान खोले जाने की भी घोषणा की जायेगी. राज्य सरकार 15 अगस्त को झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित भी करेगी. इस दिन 25 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version