कल सम्मानित होंगे 25 झारखंड आंदोलनकारी
रांची : 15 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे. इसकी अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है. मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इनलाेगाें काे सम्मानित किया जायेगा. सम्मान के ताैर पर आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र, छह माह से अधिक जेल की सजा पानेवाले आंदोलनकारियों को पांच […]
रांची : 15 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे. इसकी अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है. मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इनलाेगाें काे सम्मानित किया जायेगा. सम्मान के ताैर पर आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र, छह माह से अधिक जेल की सजा पानेवाले आंदोलनकारियों को पांच हजार रुपये पेंशन आैर छह माह से कम सजा पानेवाले आंदोलनकारियों को तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन का चेक भी सौंपा जायेगा. मुख्यमंत्री इन आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित करेंगे.
15 नवंबर काे अन्य सभी काे सम्मान : सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में केवल रांची जिला के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा रहा है. इसके बाद वृहत स्तर पर 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन अांदोलनकारी आयोग द्वारा चिह्नित सभी आंदोलनकारियों को सरकार सम्मानित करेगी.
यह लड़ाई की पहली जीत है : मुमताज खान
झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के संयोजक मुमताज खान ने कहा कि यह झारखंड आंदोनकारियों की लड़ाई की पहली जीत है. उन्होंने कहा कि पर इससे वह संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि 2526 आंदोलनकारियों की सूची आयोग द्वारा संपुष्ट कर गृह विभाग को भेजी गयी है. इन सभी को सरकार 15 नवंबर तक अविलंब सम्मानित करे.
– प्रमाण पत्र व पेंशन का चेक मिलेगा
– पहले चरण में सम्मानित हाेनेवाले सभी रांची जिले के
– गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
ये हैं सम्मािनत होनेवाले आंदोलनकारी
सुशील एक्का, जयश्री दास, सीतारानी जैन, उदय सिंह, जमील अख्तर, बादल सिंह मुंडा, सुधीर महतो, गुलाम मोहम्मद, पुष्पा देवी, दयाल कुजूर, बिरसा तिग्गा, जनमजय लोहरा, राजकुमार महतो, गणेश कुमार महतो, देवशरण महतो, गाजा महतो उर्फ राजेश महतो, कृष्ण कुमार महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, सुकुमार सिंह, बुद्धेश्वर महतो, बादल सिंह, संतोष कुमार ठाकुर, अमर सिंह मुंडा, अधीर चंद्र महतो व जयपाल सिंह.