सीएम ने मोनी को पांच हजार रुपये का इनाम दिया
रांची . घरेलू कामगार मोनी परवीन को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच हजार रुपये इनाम देने का निर्देश दिया है. मोनी शुक्रवार को सीएम अावास में सीएम से मिलने आयी थी. गौरतलब है कि 24 जुलाई 2015 को कचरा चुनने वाले बच्चों को हरमू नदी में बोरे में एक बच्चे का शव मिला था. इसकी […]
रांची . घरेलू कामगार मोनी परवीन को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच हजार रुपये इनाम देने का निर्देश दिया है. मोनी शुक्रवार को सीएम अावास में सीएम से मिलने आयी थी. गौरतलब है कि 24 जुलाई 2015 को कचरा चुनने वाले बच्चों को हरमू नदी में बोरे में एक बच्चे का शव मिला था.
इसकी सूचना पाकर अरगोड़ा थाने की पुलिस पंहुची थी. पर स्वीपर नहीं मिलने के कारण पुलिस बच्चे के शव को नदी से बाहर नहीं निकाल पा रही थी. इसी बीच घरेलू कामगार मोनी परवीन मानवता का परिचय देते हुए एक टोकरी लेकर नदी में उतरी. बच्चे के शव को निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. सीएम ने मोनी के इस कार्य के लिए सराहना की.