पति-पत्नी व बेटी की हत्या
रांची / ओरमांझी : ओरमांझी अंतर्गत कुच्चू पंचायत के बजरमारा गांव में पति-पत्नी और उनके दो वर्ष की बच्ची की हत्या की खबर से शुक्रवार को इलाके में सनसनी फैल गयी. मोतीलाल महतो (30 वर्ष), वीणा देवी (25वर्ष) और दो वर्ष की बच्ची की हत्या दाउली से मार कर की गयी है. घटना की सूचना […]
रांची / ओरमांझी : ओरमांझी अंतर्गत कुच्चू पंचायत के बजरमारा गांव में पति-पत्नी और उनके दो वर्ष की बच्ची की हत्या की खबर से शुक्रवार को इलाके में सनसनी फैल गयी. मोतीलाल महतो (30 वर्ष), वीणा देवी (25वर्ष) और दो वर्ष की बच्ची की हत्या दाउली से मार कर की गयी है.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएसपी अनिल शंकर, इंस्पेक्टर तेतरू उरांव व थाना प्रभारी संजय कुमार गांव पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. गांव वालों के अनुसार बजरमारा मोती लाल महतो, उसकी पत्नी वीणा देवी व पुत्री आकांक्षा कुमारी को गांव के समीप अपने खेत में धान की रोपनी करते गत मंगलवार को अंतिम बार देखा गया था. घटना के बारे में लोगों को तब जानकारी मिली, जब गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की संयोजिका मोती लाल के घर झंडा साफ करने के लिए बुलाने गयी थी़
जब वह वहां पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से बदबू आ रही थी. काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आया़ उसके बाद महिला ने स्कूल जाकर शिक्षकों व ग्रामीणों को जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद घर का ताला तोड़ा गया, तो अंदर तीनों के शव पड़े हुए थे. ग्रामीणों के अनुसार मोती लाल महतो का विवाह 2012 में बुढीबागी गांव निवासी देवचंद महतो की बेटी वीणा के साथ हुआ था. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार तीनों के शवों पर दाउली से हमले के कई निशान पाये गये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि तीन दिन पहले ही हत्या की गयी है. जिस कमरे से शवों को बरामद किया गया, वह कमरा अंदर से बंद था.