कई मोहल्ले हुए जलमग्न

रांची : राजधानी में रविवार को करीब एक घंटे तक जम कर बारिश हुई. एक घंटे में ही 62 मिमी से अधिक बारिश हुई. इस एक घंटे की बािरश में ही शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. सड़कों पर इतना पानी जमा हो गया, िक वाहनों का आधा िहस्सा डूब जा रहा था. करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 3:00 AM

रांची : राजधानी में रविवार को करीब एक घंटे तक जम कर बारिश हुई. एक घंटे में ही 62 मिमी से अधिक बारिश हुई. इस एक घंटे की बािरश में ही शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. सड़कों पर इतना पानी जमा हो गया, िक वाहनों का आधा िहस्सा डूब जा रहा था.

करीब एक सप्ताह के अंतराल में रविवार को राजधानी में अच्छी बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गरमी से राहत मिली. िपछले एक सप्ताह से राजधानी का तापमान सामान्य से करीब दो से तीन डिग्री सेसि ऊपर चल रहा था. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.4 तथा न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी के कई इलाकों में बारिश होगी. 20 अगस्त के बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे.
नाला रोड जलमग्न
वार्ड नं 27 का नाला रोड रविवार काे आयी बारिश के कारण जलमग्न हो गया. नाले की सफाई नहीं होने के कारण यहां बारिश का पानी सड़क पर ही बह रहा था. कई घरों में भी बारिश का पानी घुस गया. इसी नाली से होकर शहर का आधा पानी निकलता है, परंतु नाले की सफाई नहीं होने से यह स्थिति हर बारिश में बन जाती है. मोहल्ले के लोगों की मानें तो स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों को इस संबंध में कई बार सूचना दी गयी, पर कुछ नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version