तुपुदाना में जेवीएम नेता की हत्या
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के चांद गांव स्थित हरदाग पंचायत के वार्ड सदस्य और जेवीएम नेता पहना लकड़ा (40 वर्ष ) की अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात करीब 10 बजे घर के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, घटना की जांच […]
रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के चांद गांव स्थित हरदाग पंचायत के वार्ड सदस्य और जेवीएम नेता पहना लकड़ा (40 वर्ष ) की अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात करीब 10 बजे घर के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है. छानबीन में पुलिस को घटनास्थल से नाइन एमएम के सात खोखे मिले हैं.
क्या है मामला: घटना के संबंध में मृतक की पत्नी गंगीया लकड़ा ने बताया की रविवार की शाम उसके पति कार ( जेएच-01 जे 5789) से अपने बेटे रोशन लकड़ा के साथ तुपुदाना गये थे. वह शाम करीब पांच बजे लौटे. आधे घंटे बाद ही हरदाग की जन वितरण प्रणाली की दुकान चलानेवाली मदीया सांगा ने फोन कर पहना को अपने घर बुलाया़ इस पर पहना लकड़ा ने सुबह आने की बात कही, लेकिन मदिया की िजद के कारण वह उसके घर चले गये.
वहां से रात करीब 9:30 बजे पहना लकड़ा लौटे. घर के पास जैसे ही कार खड़ी की, पांच-छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया अौर गोलियां चलाने लगे. गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग निकले, तो देखा कि पहना को गोली लगी है. आनन-फानन में सभी लोग उन्हें लेकर रिम्स पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर, तुपुदाना ओपी प्रभारी अमरदीप एवं नामकुम ब्लॉक के कर्मचारी पहुंचे़ इस संबंध में मृतक के पिता पोड़ा लकड़ा के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मिलनसार स्वभाव के थे पहना
मृतक पहना लकड़ा के दो बच्चे हैं. एक बेटा रोशन लकड़ा (15 वर्ष) डॉन बास्को स्कूल हेसाग में 9वीं कक्षा का छात्र है, जबकि बेटी निकिता (12 वर्ष) कक्षा छह संत जोसेफ स्कूल की छात्रा है. आसपास के लोगों के अनुसार पहना लकड़ा काफी मृदु स्वभाव के थे. वह हमेशा दूसरों की मदद करते थे. वह मुखिया चुनाव की तैयारी में भी लगे हुए थे.
पहले से था जान का खतरा
पत्नी के अनुसार छह माह पहले ही उसके पति ने तुपुदाना ओपी में एक आवेदन दिया था. उन्होंने पुलिस से भी जान का खतरा होने का जिक्र किया था. पत्नी के अनुसार उसके पति को कर्इ बार जान से मारने की धमकी मिली थी. इधर, हटिया डीएसपी ने बताया की हत्या का कारण आपसी दुश्मनी या जमीन विवाद हो सकता है. पुलिस मदिया सांगा से पूछताछ कर रही है.
बंद रहीं दुकानें
हत्या के विरोध में पूरे गांव में शोक का माहौल है. घटना को लेकर सोमवार को गांव की सभी दुकानों को बंद रखा गया. कोई भी ग्रामीण अपने काम पर नहीं गये.
हत्या में पीएलएफआइ का हाथ हाेने की आशंका है. मृतक पहले पीएलएफअाइ में था़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है़ शीध्र ही मामले का खुलासा होगा़ जया राय, सिटी एसपी