इस संबंध में मुत्थुट फाइनांस की मैनेेजर मोनालिसा अग्रवाल ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी व सुखदेवनगर थानेदार वहां पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि कंपनी का सीसीटीवी कैमरा तीन दिनों से खराब था.
Advertisement
मुत्थुट फाइनांस के हरमू रोड दफ्तर में डकैती
रांची : हरमू रोड स्थित गौशाला के समीप मुत्थुट फाइनांस में बुधवार को दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने धावा बोला और एक लाख रुपये नगद समेत 90 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गये. घटना दिन के करीब 12 बजे की है. इस दौरान अपराधियों ने वहां करीब 28 मिनट तक उत्पात मचाया. इसी क्रम में […]
रांची : हरमू रोड स्थित गौशाला के समीप मुत्थुट फाइनांस में बुधवार को दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने धावा बोला और एक लाख रुपये नगद समेत 90 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गये. घटना दिन के करीब 12 बजे की है. इस दौरान अपराधियों ने वहां करीब 28 मिनट तक उत्पात मचाया. इसी क्रम में एक महिला कर्मचारी अनामिका सिन्हा से चेन और गार्ड से सात गाेली भी लूट ली.
इस संबंध में मुत्थुट फाइनांस की मैनेेजर मोनालिसा अग्रवाल ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी व सुखदेवनगर थानेदार वहां पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि कंपनी का सीसीटीवी कैमरा तीन दिनों से खराब था.
क्या है मामला: घटना के संबंध में सुरक्षा गार्ड धनंजय रवानी ने बताया पहले दो अपराधी ग्राहक बन कर अंदर घुसे. दोनों अनामिका सिन्हा से गोल्ड लोन के संबंध में बात कर रहे थे. अनामिका सिन्हा ने जब गोल्ड मांगा, ताे अंदर गये दोनों अपराधियों ने कहा जिनके पास सोना है वे लोग बाहर हैं, उन्हें बुला कर ला रहे हैं. दोनों बाहर गये. उसके बाद तीन अन्य लोगों के साथ पुन: अंदर घुसे. इसके बाद एक अपराधी ने गार्ड धनंजय रवानी, जबकि दूसरे अपराधी ने दूसरे गार्ड विनय उरांव को हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया. उसके बाद चार अपराधी मैनेजर के चेंबर में गये और आलमीरा में रखे एक लाख रुपये नगद व 90 ग्राम सोने को कब्जे में ले लिया. वे लोग तिजाेरी भी खोलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तिजोरी तीन चाबी से खुलती है. जब तिजोरी नहीं खुली, तो अपराधी चाबी का गुच्छा लेकर भाग गये. भागते समय उनलोगों ने कर्मचारी अनामिका सिन्हा के गले से सोने की चेन व लॉकेट भी लूट लिया.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला
ग्राउंड फ्लोर में स्थित वन प्वाइंट डायगनोस्टिक सेंटर जांच केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है. पुलिस ने वहां के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. बैंक मैनेजर व कर्मचारी को फुटेज दिखा कर अपराधियों की पहचान करायी गयी. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement