भोजपुरी गीतों पर झूमे नामकुमवासी
रांची: श्री दुर्गापूजा सहयोग समिति की ओर से सदाबहार चौक नामकुम में भोजपुरी संध्या का आयोजन किया गया. इसमें भोजपुर से आये कलाकार प्रभाकर पांडेय और परमानंद प्रेमी ने देवी भजन पेश किया. कार्यक्रम के शुरुआत में निमिया के डाढ़ी मईया.. गीत से हुआ. इसके बाद जब हम जनती शीतल ही अइहें अंगना.., श्री राम […]
रांची: श्री दुर्गापूजा सहयोग समिति की ओर से सदाबहार चौक नामकुम में भोजपुरी संध्या का आयोजन किया गया. इसमें भोजपुर से आये कलाकार प्रभाकर पांडेय और परमानंद प्रेमी ने देवी भजन पेश किया. कार्यक्रम के शुरुआत में निमिया के डाढ़ी मईया.. गीत से हुआ. इसके बाद जब हम जनती शीतल ही अइहें अंगना.., श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में.., जय हो मईया ऊंची राउर अटरिया बोले.. कई देवी गीत पेश किये गये. वाद्य कलाकार दीवान पांडेय, धनंजय सिंह, उमेश कुमार, पवन कुमार ने गायकों को संगत दी. संचालन आलोक सिंह और विनय सिंह ने किया.