पुरी में फंसा हुआ है रांची का परिवार
रांची: फैलिन के कारण ओड़िशा में झारखंड के कई लोग फंसे हुए हैं. वहां फंस चुके लोगों में वे शामिल हैं, जो घूमने के लिए पुरी गये थे. ट्रेन रद्द हो जाने से चाह कर भी नहीं लौट पा रहे हैं. जो अपनी निजी गाड़ी से गये हैं, खराब मौसम के कारण वे भी लौट […]
रांची: फैलिन के कारण ओड़िशा में झारखंड के कई लोग फंसे हुए हैं. वहां फंस चुके लोगों में वे शामिल हैं, जो घूमने के लिए पुरी गये थे. ट्रेन रद्द हो जाने से चाह कर भी नहीं लौट पा रहे हैं. जो अपनी निजी गाड़ी से गये हैं, खराब मौसम के कारण वे भी लौट पाने में अक्षम हैं. कई लोग पुरी के होटलों में, तो कई भुवनेश्वर के होटल में पनाह लिये हुए हैं. फैलिन को लेकर पुरी में बिजली काट दी गयी है. स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं. इंटरनेट ठप है.
परिवार संग होटल में ठहरे हुए हैं विवेक शर्मा : राजधानी में सीए की कोचिंग करानेवाले विवेक शर्मा सपरिवार पुरी घूमने गये हैं. फैलिन के कारण उन्होंने भुवनेश्वर के एक होटल में शरण ले रखी है. फोन पर विवेक ने बताया : भुवनेश्वर में हवा इतनी तेज चल रही है, जैसे सब कुछ उड़ा ले जायेगी. मेरी आंखों के सामने ही सड़क किनारे पीपल का विशाल पेड़ उखड़ गया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. स्ट्रीट लाइट बंद हैं.
एक रात पुरी के होटल में रुकने के बाद ही संचालक ने होटल खाली करा दिया. इसके बाद हम भुवनेश्वर पहुंच गये. हमारी ट्रेन वापसी का टिकट रविवार का है. भुवनेश्वर में भी जिस होटल में हम हैं, वहां बिजली नहीं है. इंटरनेट बंद है. थोड़ी देर के लिए जेनरेटर चलता है, उतनी देर में मोबाइल चार्ज कर अपने परिचितों से संपर्क बनाये हुए हैं.