15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को दहलाने की आतंकी साजिश विफल,एक शख्स गिरफ्तार

रांची : रांची को दहलाने की बडी साजिश आज उस वक्त विफल हो गयी जब पश्चिम बंगाल से हटिया आ रही ट्रेन से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया. विस्फोटकों को रांची के निकट किता स्टेशन से जब्त किया गया. मिलेट्री इंटेलीजेंस के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. इस मामले में एक शख्स […]

रांची : रांची को दहलाने की बडी साजिश आज उस वक्त विफल हो गयी जब पश्चिम बंगाल से हटिया आ रही ट्रेन से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया. विस्फोटकों को रांची के निकट किता स्टेशन से जब्त किया गया. मिलेट्री इंटेलीजेंस के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. इस मामले में एक शख्स इंतजार अली को गिरफ्तार भी किया गया है. इंतजार अली के पास से कोड वर्ड में लिखा एक पन्‍ना बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार शख्‍स से पूछताछ की जा रही है.

मिलेट्री की खुफिया शाखा को यह जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश से वर्द्धमान विस्फोटक लाये गये हैं, जिसका उद्देश्य भारत में बडे वारदात को अंजाम देना है. खुफिया शाखा को यह भी सूचना मिली थी कि उनका उद्देश्य रांची में कई जगह विस्फोट करने को है. फिलहाल इस मामले के किसी आतंकी संगठन से जुडे होने से इनकार नहीं किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विस्फोटक को लाने वाला शख्स वर्द्धमान में ही ट्रेन पर सवार हुआ था और उसे ये विस्फोट अन्य व्यक्ति ने वहां दिये थे. मिलेट्री की खुफिया शाखा को इसकी जानकारी मिली और उसके बाद उसने पुलिस के साथ छापेमारी कर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया व विस्फोटक जब्त कर लिये.

गिरफ्तार किये गये शख्स के पास से 24 जिलेटिन स्टीक, 6 जीवित बम, छह डेटोनेटर, आधा किलो आरडीएक्स, 250 ग्राम गंधक, चार किलो यूरिया, छह टाइमर, एक किलो बारूद, 25 मीटर वायर उर्दू में लिखी दो किताबें बरामद की गयीं. साथ ही उसके पास से एक सांकेतिक भाषा में लिखा गया कागज भी बरामद किया गया है. यह कागज भी इस मामले के तह तक जाने के लिए अहम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें